जोधपुर में तनाव प्रकरण को लेकर CM गहलोत गंभीर, लगातार पल-पल की ले रहे अपडेट

Shri Mi
4 Min Read

जोधपुर- शहर के जालोरी चौराहे पर झंडा हटाने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह भी पुलिस को लाठी चार्ज कर और आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रण करना पड़ा. वहीं जोधपुर में तनाव प्रकरण को लेकर सीएम गहलोत गंभीर नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत CMO में अधिकारियों के साथ जोधपुर प्रकरण को लेकर बैठक लेंगे. वहीं इससे पहले भी सीएम गहलोत लगातार इस मामले में पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गहलोत जोधपुर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. वह लगातार पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. गहलोत ने जोधपुर की जनता से शांति की अपील की है. जोधपुर मामले में व्यस्त होने के कारण आगंतुकों से भी मिलना संभव नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर आज लोग शुभकामना देने के लिए आना चाहते थे. लेकिन अभी CM गहलोत का जोधपुर मामले पर फोकस है. ऐसे में आगंतुक अब मुख्यमंत्री आवास न जाए. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया कि जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लोगों के साथ जालोरी गेट पर धरने पर बैठे:
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लोगों के साथ जालोरी गेट पर धरने पर बैठे हैं. इससे पहले शेखावत भी जालोरी गेट पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहनों के शीशे तोड़ दिए और घरों में भी पत्थरबाजी की. गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ महापौर दक्षिण वनिता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रश्नचंद मेहता, पूर्व महापौर देवेंद्र सालेचा, विधायक सूर्यकांता व्यास सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. 

विवाद की शुरुआत एक चौक पर धार्मिक झंडे फहराने को लेकर हुई:
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत एक चौक पर धार्मिक झंडे फहराने को लेकर हुई. शहर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को हंगामा के बाद जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक ठप कर दी गई है. छोटी सी बात को लेकर कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई. सोमवार रात चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम एकत्र हो गया. विवाद के बाद हुई दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई. पथराव में आधा दर्जन युवक घायल हो गए. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close