Google search engine

भाजपा का अप्रांसगिक पार्टी से जुगलबंदी…जनता कांग्रेस का आरोप…मुद्दों से ध्यान हटाने सनसनी फैलायी जा रही…

jogi..रायपुर— जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। जनमानस को मंहगाई की बोझ में दबाया जा रहा है। ध्यान भटकाने के लिये षडयंत्र के तहत कभी तीन तलाक के मुददे को उछाला जाता है तो कहीं सीमा पर तनाव की बात कह सनसनी फैलायी जाती है। 
                              शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि केन्द्रीय मंत्री राज्य सरकारों को सलाह देते है कि पेट्रोल से वैट टैक्स कम किया जाये। प्रदेश स्तर का नेतृत्व यदि पेट्रोल और डीजल से वैट टैक्स कम कर दे महंगायी पर अंकुश लग सकता है। सरकार ने शासकीय शराब दुकानों के समय में बढ़ौत्तरी कर दी है। स्पष्ट मानसिकता झलकती है कि लोगों को नशे की ओर धकेला जा रहा है।
               शर्मा ने बताया कि गैस सिलेण्डर के दामों में वृद्धि होने से किचन पर सीधा हमला हुआ है। आम  लोगों के साथ  ही घर के भीतर भी आर्थिक हमला कर सरकार परिवार का बजट बिगाड़ना चाहती है। पूर्व यूपीए सरकार की पेट्रोल और गैस में वृद्धि के दौरान सड़क पर हंगामा करने वाले अब चुप क्यों है ?
    
                                  प्रदेश ओर देश में सशक्त विपक्ष न होने के कारण प्रदेश और देश में जनता को चौतरफा हमले का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि प्रदेश और देश की जनता मन बना चुकी है कि भाजपा को सत्ता से हटाना है। 

प्रदेश और देश में बाहरी निवेश हो नहीं रहा है। प्रदेश के मंत्री और प्रधानमंत्री विदेश का दौरा कर अपने चहेतों को दूसरे देशों में निवेश करवाने का काम कर रहे हैं। शर्मा के अनुसार भाजपा शासन मे किसान, व्यापारी, नौकरी पेशा, बेरोजगार सभी लोग परेशान है।

Join WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों का जमीनी स्तर पर विरोध करती है। प्रदेश सरकार प्रासंगिक पार्टी के सांठ गांठ से जन विरोधी निर्णयों को लागू कर रही है। अजीत जोगी की अगुवाई में जनता जनहित विरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी।

close
Share to...