पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..दो मास्टर माइंड समेत 6 आरोपी गिरफ्तार..दस मोटरसयाकल भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर…एन्टी क्राइम और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान दस मोटरसायकल बरामद किया है। दो चोर और चार खरीदार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।  पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी की मोटरसायकल को चार लोगों को बेचा है। 
                   जिले और शहर में लगातार मोटरसायकल चोरी की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने एन्टीक्राइम टीम निरीक्षक हरविन्दर सिंह को पतासाजी का निदेश दिया। इसी दौरान टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि चांटीडीह निवासी कान्हा यादव बंधवापारा निवासी रवि निषाद के साथ  शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकल चोरी को अंजाम दिया है।
                मुखबीर से जानकारी के बाद  संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर कान्हा यादव और रवि निषाद को धर दबोचा। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने 10 नग मोटरसाइकल चोरी का अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकल चोरी कर चार लोगों को बेचा है। टीम ने पूछताछ की कार्रवाई के बाद चार खरीदारों को धर दबोचा है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)कान्हा यादव पिता संतोष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चाटीडीह थाना सरकण्डा               2) रवि निषाद पिता बाबु लाल निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी इमलीभाठा थाना सरकण्डा
पकड़े गए ख़रीददार-
1)शिवा ठाकुर पिता राम कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा
2) राजेश निषाद पिता श्याम दास निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी देवरीखुर्द
3)जेठूराम मेरसा पिता सौखी लाल मेरसा उम्र 30 वर्ष निवासी लारी पारा कोनी
4)राजेन्द्र कुर्रे पिता चौथ राम कुर्रे उम्र 29 वर्ष निवासी कछार कोनी
 
close