पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई..75 टन कोयला.. 72 लाख का माल बरामद..तीन ड्रायवर गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कोयले का अवैध परिवहन करते तीन ट्रक बरामद किया है। पकड़े गए ट्रकों में पड़ोसी जिलों से अवैध कोयला परिवहन कर बिलासपुर की फैक्ट्रियों और कोल डिपो में खपाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना कार्रवाई कर तीनों ट्रक से करीब 75 टन से अधिक कोयला पकड़ा है। तीनो वाहन चालकों पर अपराध दर्ज कर मालिकों  की तलाश की जा रही है।
 
             एन्टी क्राइम प्रमुख हरविन्दर सिह ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि बिना बिल बिल्टी और टीपी के बाहरी जिलों से कोयला परिवहन कर बिलासपुर की फैक्ट्रीयों और कोल डिपो मे खपाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान के आदेश पर  संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। 
 
        हरविन्दर सिंह ने बताया कि काईम बल और संबंधित थानों के साथ टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। 18 मई की शाम करीब 7 बजे थाना सकरी मे ट्रक क्रमांक CG 12 AM 2737 को पकड़ा गया है। ट्रक में करीब  25 टन से अधिक कोयला पाया गया। बरामद कोयला की कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रूपए है। ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपए है। ट्रक चालक डायवर दिलसाद अंसारी गाम मानपुर थाना रंका जिला गढवा झारखंड का रहने  वाला है।  ड्रायवर को 41(1-4)/379 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 
            इसी तरह थाना कोनी मे ट्रक CG 125 6013 को 25 टन कोयला के साथ पकड़ा गया। कोयला की  कीमत करीब 175000 रूपये है।  जब्त ट्रक की कीमत 25 लाख रूपयों से अधिक का है। ड्रायवर कुशराज कुशवाहा को 41(1-4)/379की कार्यवाही कर गिरप्तार किया गया ।
 
        तीसरा मामला भी कोनी थाना का है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक क्रमांक CG 15 AC 4806 को पकड़ा। ट्रक से बरामद करीब 25 टन की कीमत 175000  रूपये है। बरामद ट्रक  25 लाख रूपयों का है। ड्रायवर बाबूलाल कोल को 41(1-4)/379 की कार्यवाही कर गिरप्तार किया गया ।
 
              तीनो ट्रको के मालिक अनुराग श्रीवास्तव कोरबा,अखिलेश यादव,पंकज सिह दीपिका
कोरबा के रहने वाले हैं। तीन ट्रकों से बरामद  75 टन कोयला की कीमत लगभग 5 लाख 25 हजार रूपये है। जबकि तीनों ट्रक का दाम 65 लाख रूपयों से अधिक है।
 
            हरविन्दर सिंह ने बताया कि गुरूवार को यानि 19 मई को एक टीम ट्रक मालिको के पते पर भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिको के संलिप्ता पाये जाने पर चोरी
और अफरा-तफरी का अपराध दर्ज किया जाएगा।
close