शिक्षकों के कोरोना सैम्पल कलेक्शन ड्यूटी को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..प्रशिक्षण, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा बीमा देने के बाद डयूटी लगाने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।कोरोना काल के दौरान शिक्षकों को विभिन्न कोरोना कार्यों में ड्यूटी लगाया जा रहा है। कलेक्टर रायगढ द्वारा 24.04.2021 को जारी आदेश के तहत शिक्षकों को कोरोना सैम्पल कलेक्शन के कार्य में ड्यूटी लगाया गया है। यह कार्य पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी का हैं। शिक्षकों को इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। जिससे यह कार्य शिक्षकों के लिए बहुत ही जोखिम भरा है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के द्वारा संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राज कमल पटेल के द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि कोरोना सैम्पल कलेक्शन की ड्यूटी लगाने से पहले शिक्षकों को इस कार्य हेतु विधिवत प्रशिक्षित दियाया जाए।इसके अलावा कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा, सुरक्षा उपकरण, जोखिम भत्ता, 50 लाख का सुरक्षा बीमा, संपूर्ण टीकाकरण, योग्यतानुसार कार्यरत पद पर अनुकम्पा नियुक्त के साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में बेड आरक्षित किया जाए ताकि शिक्षकों का समय पर समुचित इलाज हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रांतीय महामंत्री टेरेसा केरकेट्टा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी कार्तिक चौहान, पंकज पटनायक,सुधा यादव, अनिल गबेल, सुरेन्द्र पटनायक सूरज प्रकाश कश्यप, नेहरू लाल निषाद रामप्यारे साहू, स्तरीय प्रकाश बेहरा,पवित्रा गुप्ता,श्री शैलेन्द्र मिश्रा,श्री चेतन पटेल, निलांबर धिरही,आशा चौहान,श्री मनमोहन मिश्रा, अजब सिह,श्री रवि पटेल,श्रीमती धनेश्वरी नेताम, जानकी प्रसाद, मुनेद्र शर्मा, पुष्पांजलि सतपथी नरेश चंद्र प्रधान,श्रीमती अंजना साहू, विजे लाल पटेल, चेतन चौधरी, चंद्रमणि , नीतू ओंम बघेल,भगवति राठिया,चंपावती,श्रीमती नीलमनी,निशा गौतम,सुमन,रजनी गुप्ता सहित रायगढ़ जिले के समस्त विकासखंड अध्यक्ष ने मांग किया है कि शिक्षकों को जब तक उपरोक्त अधिकार नहीं दिए जाते तब तक शिक्षकों को कोरोना संबधी ड्यूटी खासकर कोरोना सैंपल कलेक्शन जैसे जोखिम भरे ड्यूटी से तत्काल प्रभाव पृथक किया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close