अवैध परिवहन करते पांच लाख का कबाड़ बरामद .चकरभाठा पुलिस की कार्रवाई.मालिक की तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— प्रभारी पुलिस कप्तान के निर्देश पर चकरभाठा पुलिस ने पांच लाख रूपयों की कीमत 16 क्विंटल कबाड़ को अवैध परिवहन करते पकड़ा है। जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर ट्क समेत कबाड़ को जब्त किया है। आरोपी ड्रायवर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई कर जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही कबाड़ के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
                  चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबीर की जानकारी और प्रभारी पुलिस कप्तान के निर्देश पर नयापारा के पास कबाड़ परिवहन करते ट्रक क्रमांक सीजी 4 एच.बी.1061 को बरामद किया गया है। ट्रक में रखे कबाड़ को भी जब्त किया गया है।
 
       पुलिस के अनुसार लाल रंग के तिरपाल से ढके ट्रक में जांच पड़ताल के दौरान बरामद 16 क्विंटल  कबाड़ की कीमत करीब 5 लाख रूपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान ड्रायवर ने अपना नाम उस्तयाबुद्दीन बताया। आरोपी ने बताया वह गाजीनगर बिरगांव थाना उरला रायपुर का रहने वाला है।
 
            आरोपी ने ट्रक में लोड  छड, पाईप एंगल, गाडी के पाटर्स, बिजली का तार , कुलर पंखे का पार्ट्स और कई प्रकार के लोहे के सामानों का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। धारा 91 का नोटिस थमाया गया। साथ ही आईपीसी की  धारा 41(1-4), 379 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। जल्द ही कबाड़ और ट्रक के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TAGGED: ,
close