मेटाडोर समेत लाखों का कबाड़ जब्त..पुलिस कार्रवाई..आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिलासपुर—कोनी पुलिस ने लाखों रूपयों की चोरी का कबाड़ परिवहन करते पकड़ा है। वाहन 407 समेत करीब 2 लाख 10 हजार का कीमती कबाड़ बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम भोला विश्वकर्मा निवासी कुंदरापारा तिफरा है।
 
               सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी मिली कि रतनपुर रोड़ से अवैध कबाड़ टाटा 407 वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 3626 से परिवहन किया जा रहा है। वाहन बिलापुर की तरफ आ रहा है। पुलिस अधिकारियों  के निर्देश पर थाना प्रभारी  सुनील तिर्की की अगुवाई में कोनी पुलिस टीम ने तुर्काडीह चौक के पास वाहन को रोककर पूछताछ को अंजाम दिया।
 
             वाहन में भरे कबाड़ के चेक करने पर लोहे का राड, लोहे का कटे हुये पार्टस, नट बोल्ट और लोहे अन्य कबाड़ सामान पाया गया। उचित कागजात पेश नहीं किए जाने पर वाहन समेत कबाड़ को जब्त किया गया। 
 
         पूछताछ के दौरान ड्रायवर ने अपना नाम भोला विश्वकर्मा, निवासी कुंदरापारा तिफरा बताया। पुलिस ने 2.50 टन कीमती कबाड़ समेत वाहन को बरामद किया। जब्त कबाड़ और वाहन की कीमत करीब 2,10,000 रूपयों से अधिक है। आरोपी के खिलाफ 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया।

AICC ने जारी किया डेलीगेट सूची...पर्यटन बोर्ड चैयमैन अटल श्रीवास्तव का नाम शामिल..जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाए
READ