अभी-अभीः SECL का घेराव,अप्रेंटिस युवाओं ने तेज किया आंदोलन, हेडक्वार्टर का काम ठप

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । नौकरी की मांग कोलेकर पिछले 87 दिनों से अपरेंटिस करने वाले युवक-युवतियों ने एसईसीएल मुख़्यलय का घेराव किया पिछले 24 घंटों में अपरेंटिस दैनिक प्रशिक्षु युवक-युवतियों ने अपने आंदोलन को तेज किया । जिसके कारण एसईसीएल का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीती रात करीब 100 से 200 प्रशिक्षु युवक युवतियों ने एसईसीएल के मुख्य गेट के सामने भी धरना प्रदर्शन किया । जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और तत्काल एसईसीएल कार्यालय पहुंच गया । जानकारी देते चले कि एसईसीएल में प्रशिक्षण के बाद एक बहुत बड़ी संख्या नौकरी की मांग कर रही है । एक दिन पहले ही आंदोलनकारियों के नेता ऋषि पटेल ने बताया था कि ऐसे लोगों की संख्या करीब 5000 से अधिक है । पिछले चार-पांच साल से सभी लोग प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार बैठे हैं । लगातार निवेदन -प्रतिवेदन के ब़ावज़ूद एसईसीएल प्रबंधन नौकरी देने को तैयार नहीं है । बताते चलें कि करीब 3 महीने होने को है एसईसीएल प्रबंधन से आंदोलनकारियों की पांच दौर की वार्ता भी हो चुकी है । इस दौरान आंदोलनकारियों की तरफ से प्रबंधन पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए गए । मामले में जांच चल रही है ।

आंदोलनकारी नेता ऋषि पटेल का कहना है कि प्रबंधन के ही अधिकारियों ने भी फॉर्म भर कर देने को कहा था ताकि उन्हें यह जानकारी हो सके कि कौन व्यक्ति किस ग्रेड का है । लेकिन अब प्रबंधन ना केवल फॉर्म लेने से मना कर रहा है ,बल्कि स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि कोयला मंत्री का निर्देश है किसी भी व्यक्ति को हम रोजगार देने की स्थिति में नहीं हैं। बताते चलें कि आज सुबह से ही एसईसीएल गेट को 100 से 200 लोगों ने घेर लिया है । मौके पर जिला प्रशासन के सभी उच्च अधिकारी मौजूद है ।हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास भी कर रहे हैं । पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है । बताया जा रहा है कि प्रबंधन की तरफ से आंदोलन करने वाले सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकता है । 

close