कर्मचारी आंदोलन के धरना स्थल पर पहुंचे अमर अग्रवाल,दिया समर्थन

Shri Mi
3 Min Read

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर नेहरू चौक में चल रही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल में पहुँचकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारी अधिकारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप हाउस रेंट भत्ता के साथ अन्य लम्बित मांगो को लेकर किये जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन में सम्मिलित होकर मांगों को शीघ्र पूर्ण करने कीमाँग कांग्रेस सरकार से की है।मीडिया से चर्चा मे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बदल दो कांग्रेस सरकार और ले आओ, बीजेपी हम कर्मचारियों के अधिकार और विकास करने की औकात बना देगे। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी विगत सप्ताह भर से हड़ताल पर है। ऐसे में पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जो बयान दिया और कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों के डीए और हाउस रेंट देने पर 4000 करोड़ खर्च होगा। छत्तीसगढ़ की औकात नहीं है कि 4000 करोड़ दे सके।अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे उनकी इस बात पर आश्चर्य है, चिता और दुख है। मैंने इस प्रदेश में वित्त मंत्री के रूप में तीन साल काम किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुझे सारे संसाधन और खर्च के बारे में जानकारी है और मैनें समझा है। लेकिन अब कांग्रेस के ही वरिष्ठ मंत्री ये बात कह रहे कि छत्तीसगढ़ की औकात नहीं कर्मचारियों की डीए और हाउस रेंट बढ़ाने की जबकि इनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार कहते है। कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छत्तीसगढ़ आकर यहां की वित्त मॉडल देखें। अब तो कांग्रेस के कई मंत्री भी कहने लगे की विकास के लिए हमारे पास पैसा नहीं है। साढ़े तीन साल के इस कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश की यह दशा है।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को विश्वास दिलाता हूं की बदल दो इस कांग्रेस की सरकार को और ले आओ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को। हम छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के सारे अधिकार देने की औकात भी बना देगे और प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश की हैसियत भी बन जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close