casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

कर्नाटक सीएम ने दर्शन को अलग जेल में शिफ्ट करने का दिया आदेश

Telegram Group Follow Now

202408263212088

बेंगलुरु, 26 अगस्त (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को जेल में दिए जा रहे विशेष सुविधा और वीआईपी ट्रीटमेंट की तस्वीरें वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। कर्नाटक सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि हम न तो दर्शन के पक्ष में हैं और न ही उसके खिलाफ।

सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सरकार ने परप्पना अग्रहारा जेल (बैंगलोर सेंट्रल जेल) में अभिनेता दर्शन के साथ अन्य को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के मामले को गंभीरता से लिया है और मैंने सुझाव दिया है कि दोषी अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए। मैंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वे दर्शन और अन्य को तुरंत अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित करें और जेल का दौरा करें और मामले की पूरी रिपोर्ट दें।”

उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा, “हम न तो दर्शन के पक्ष में हैं और न ही उसके खिलाफ। जेल के अंदर दर्शन और अन्य लोगों को शाही आतिथ्य देने की घटना में संबंधित अधिकारियों की ओर से कर्तव्यहीनता है। अब तक 7 लोगों को निलंबित किया जा चुका है, जांच भी की जाएगी और अगर मामले में वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं तो उन्हें भी निलंबित किया जाएगा।”

रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में आरोपी अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के खुलासे के बाद जेल के सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्होंने पाया कि इसमें जेल के 7 अधिकारी शामिल हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अब हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं। यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है।”

जब गृह मंत्री से यह सवाल किया गया कि क्या यह जेल अधिकारियों की लापरवाही है या कोई और चूक हुई है, तो इस पर मंत्री ने कहा, “हां… मैं इस बात को आप लोगों के सामने स्वीकार करता हूं कि यह जेल अधिकारियों की चूक का नतीजा है। बिना उनकी लापरवाही के ऐसा नहीं हो सकता कि किसी आरोपी को इस तरह से वीआईपी ट्रीटमेंट मिले। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो।”

बता दें कि दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद है। एक दिन पहले उसकी फोटो और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह कुर्सी पर बैठकर सिगरेट और कॉफी पीता हुआ दिखाई दे रहा था। उसके साथ तीन और लोग भी थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उसके साथ बैठे लोगों में अपराधी विल्सन गार्डन नागा, उसका मैनेजर और सह-आरोपी नागराज और एक अन्य कैदी कुल्ला सीना शामिल थे।

–आईएएनएस

आरके/एसकेपी

Back to top button
CGWALL
close