अन्येष्ठी में जा रहे दो भाइयों की मौत..4 घायल…1 अपोलो..3 रायपुर में एडमिट

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

KONIबिलासपुर— दमोह निवासी शर्मा परिवार बहन की अंत्येष्टी में शामिल होने जबलपुर से केन्दा बायपस के रास्ते रतनपुर होते हुए रायपुर जा रहा था। रायपुर में सोमवार को बहन की निधन हो गया है। शर्मा परिवार की महिन्द्रा एक्सयूवी को सुबह कोनी थाना क्षेत्र के नवगवां के पास सामने से ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि एसयूवी का सामने का हिस्सा पिचक गया। एक्सयूवी में सवार 6 भाईयों में से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। चार लोग घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे कोनी थाना क्षेत्र के नवगवां मोड़ के पास रतनपुर से बिलासपुर की तरफ आ रहे एक एक्सयूवी को सामने से ट्क ने ठोकर मार दिया है। ट्रक बिलासपुर से कोरबा की तरफ जा रहा था। एक्सयूवी में दमोह निवासी शर्मा परिवार के 6 भाई बैठे थे। बहन की अत्येष्ठी में शामिल होने केंदा के रास्ते रतनपुर होते हुए रायपुर जा रहे थे। बहन की मौत सोमवार को रायपुर में हुई है।

                                कोनी पुलिस ने बताया कि दमोह से रायपुर की तरफ जा रहे एक्सयूवी का नम्बर MP-18-J 3069 है। इसमें परिवार के 6 सगे भाई दुर्गा प्रसाद शर्मा, शंकर लाल शर्मा,ऋषि शर्मा, किशन शर्मा आनंद शर्मा और श्याम सुन्दर शर्मा बैठे थे। सामने से ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक्सयूवी को ठोकर मार दिया। ट्रक का नम्बर CG-12-S-2809 है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। ठोकर इतनी भयंकर थी कि एक्सयूवी का सामने का हिस्सा ही गायब हो गया है।

                            एक्सयूवी के अन्दर बैठे डॉ.दुर्गा प्रसाद शर्मा और शंकर लाल शर्मा उम्र 75 साल और शंकरलाल शर्मा उम्र 69 साल की मौके पर ही मौत हो गयी। डॉ.दुर्गा प्रसाद शर्मा रिटायर्ड सिविल सर्जन थे। शंकर लाल शर्मा की कटनी में मेडिकल दुकान है। घायल अन्य चार घायल भाईयों में से श्याम लाल शर्मा को अपोलो और ऋषि शर्मा, किशन शर्मा,आनन्द शर्मा,श्याम सुन्दर को किम्स में भर्ती किया गया। बाद में किम्स के सभी घायलों को रायपुर रिफर कर दिया गया है।

परिजन पहुंचे सिम्स

                             सड़क दुर्घटना के बाद घायल मरीजों को अस्पताल में एडमिड के बाद मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स लाया गया। घायलों ने पुलिस को बताया कि बिलासपुर में उनके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस ने रिश्तेदारों से सम्पर्क कर पीएम के बाद शव को सौंप दिया है।

ट्रक से टकराया टैंकर

एक्सयूवी और ट्रक के आमने सामने की टक्कर के बाद शर्मा परिवार की गाड़ी सड़क के किनारे चली गयी। इसी बीच रतनपुर की तरफ से एक्सयूवी के पीछे आ रहे एक कंटेनर ने सामने से ट्रक को ठोकर मार दिया। कंटेनर का नम्बर सीजी 12 एसी 4347 है। कंटेनर कोरबा से बिलासपुर आ रहा था।

                                 दो ट्रक पांच लोग घायल दो की मौत….दुर्गा, शंकर की मौत मौके पर..बाकी लोग श्याम अपोलो,..बाकी रायपुर रिफर हो गए।

 

close