CG NEWS : पुण्य तिथि पर विप्र जी को काव्यांजली अर्पित

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS बिलासपुर ।  द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’ जी की पुण्यतिथि 2 जनवरी को ‘काव्यांजलि समारोह’ का आयोजन साईं आनंदम भवन बिलासपुर में किया गया।
उल्लेखनीय है कि विप्र जी छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ी के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं।विप्र जी का अवसान 2 जनवरी 1982 को हुआ। विप्र जी की अनेक पुस्तक प्रकाशित हैं ,उनमें राम अउ केंवट संवाद,कुछु कांही,शिव स्तुति, क्रांति प्रवेश पंचवर्षीय योजना गीत,कांग्रेस विजय आल्हा,गांधी गीत,सुराज गीत,फागुन गीत, गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी,महाकवि कालिदास कीर्ति आदि प्रमुख हैं। उनकी सारी रचनाओं को संग्रहित कर विप्र रचनावली के रूप में प्रकाशित किया है।
बिलासपुर के एक महाविद्यालय का नाम द्वारिकाप्रसाद तिवारी विप्र महाविद्यालय रखा गया है।कार्यक्रम का आरंभ विप्र जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक एवं साहित्यकार चंद्रप्रकाश वाजपेई ने विप्र जी के साथ अपने संस्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी बिलासपुर के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र साहू ने अपने उद्बबोधन में समाज पर साहित्य के प्रभाव को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में सनत तिवारी, बुधराम यादव, अमृतलाल पाठक, विजय तिवारी श्रीमती कल्याणी तिवारी , श्रीमती ऊषा तिवारी, मयंक मणि दुबे, शैलेन्द्र गुप्ता, विनय पाठक, अशरफी लाल सोनी, बसंत पाण्डेय ऋतुराज, ओमप्रकाश भट्ट, राघवेंद्र दीवान,सत्येंद्र त्रिपाठी, हूपसिंह क्षत्रिय, रेखराम साहू ,एम डी मानिकपुरी,हरवंश शुक्ला,पूर्णिमा तिवारी, राजेंद्र रंजन गायकवाड़, विपुल तिवारी ने काव्यपाठ कर विप्र जी को काव्यांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र सोनी ने किया।कार्यक्रम का समापन सनत तिवारी के आभार प्रदर्शन से हुआ ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close