KBC में करोड़पति बनने का ये है प्रोसेस, जानें KBC Registration का तरीका

Shri Mi
2 Min Read

Kbc, Kbc New Promo Out, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Kaun Banega Crorepati,रायपुर।बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 11वां सीजन इस साल अगस्त से टीवी पर शुरू होगा, शो के लिए रजिस्ट्रेशन आज(1 मई) से शुरू हो चुके हैं. साल 2000 से शुरू हुआ ये शो लगातार हर सीजन में कुछ नया लेकर आता रहा है.KBC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें गूगल पर अभी से खूब सर्च किया जा रहा है. यहां हम आपको बताएंगे केबीसी (KBC) में अमिताभ के संग हॉट सीट पर बैठने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है. KBC के लिए रजिस्ट्रेशन के 2 तरीके हैं. पहला है ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफलाइन.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका-

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन के किए kbc-sonyliv.in लिंक पर क्लिक करते ही आपको फॉर्म का लिंक नजर आएगा.
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप नजर आएगा
  • इसमें लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.

इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार SMS द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी जानकारियां जल्द ही शो में दी जाएंगी. बता दें कि अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं. वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है. इसी वजह से मेकर्स ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close