Sachin Pilot के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच KC Venugopal का बड़ा बयान

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान में चुनाव नजदीक आने के साथ Sachin Pilot को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या सचिन पायलट अशोक गहलोत के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या फिर उनकी नई पार्टी बनाने की कोई योजना है? इन सभी कयासों के बीच संगठन महासचिव KC Venugopal ने कहा कि पायलट के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावे अफवाह हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केसी वेणुगोपाल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी सचिन पायलट से 3 से 4 बार हो चुकी है. इस दौरान पायलट ने कोई संकेत नहीं दिया कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं.’ वेणुगोपाल ने पायलट के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावे को भी कोरी अफवाह बताया है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी मंगलवार को सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की संभावना से इंकार किया था.

गौरतलब है कि इससे पहले 30 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल मीडिया के सामने आए थे और दोनों नेताओं में सुलह का दावा किया था. इस दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेता साथ हैं और पार्टी राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि कई दिन से सीएम सचिन पायलट को लेकर ऐसी अटकलें थी कि पायलट पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि (11 जून) पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि इस इसको लेकर पायलट गुट की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close