केजऊ हत्याकाण्डः यादव समाज ने कहा..मुख्यमंत्री से करेंगे न्यायिक जांच की मांग…एक दिवसीय धरना का एलान…पीड़िता ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलास्पुर— केजऊ हत्या  मामले में यादव समाज ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने कमर कस लिया है। यादव समाज ने एलान किया है कि बिलासपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री से केजऊराम हत्या मामले में न्यायिक जांत की मांग करेंगे। प्रदेश के मुखिया से बिलासपुर पुलिस की लापरवाही को लेकर शिकायत भी करेंगे। इस दौरान केजऊ राम ऊर्फ गोवर्धन यादव की पत्नी मीनाक्षी यादव ने भी न्याय के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का एलान किया है। मीनाक्षी ने बताया कि न्यायाकि जांच से ही न्याय मिलना संभव है। हत्या के बीस दिन बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिला है। पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। दोषी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी सूरत में पुलिस राजपत्रित अधिकारी जांच पर विश्वास करना मुश्किल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या है मामला

जानकारी देते चलें कि पांच फरवरी को अमेरी चौक स्थित एक नाली में बरसैया ट्रेडर्स के ड्रायवर केजऊराम ऊर्फ गोवर्धन यादव की रक्तरंजित लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें एक कार से उतरकर केजऊ को भागते हुए नाली में गिरते देखा गया। इस दौरान कार सवार दो युवकों को  केजऊ से जोर जबरदस्ती करते भी देखा गया। दोनो युवक इसके बाद फरार हो गए। करीब आधा घंटे बाद दो अन्य लोगों के साथ भी आए। लेकिन तब तक ड्रायवर की मौत हो चुकी थी। इसी दौरान पीएम रिपोर्ट भी सामने आ गया। जिसमें बताया गया है कि केजऊ को मौत के पहले मारा पीटा गया है। उसने शराब का भी सेवन नहीं किया था। इधर पुलिस की तरफ से शराब सेवन का बयान आने के बाद हंगामा मच गया। मीनाक्षी ने बरसैया ट्रेडर्स के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। साथ ही मामले में पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्न उठाया है।

 

पुलिस राजपत्रित जांच का आदेश

 

पीड़िता मीनाक्षी यादव ने पुलिस कप्तान से मिलकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए न्यायिक जांच की बात कही। पुलिस कप्तान ने तत्काल राजपत्रित अधिकारी की अगुवाई में जांच का आश्वासन दिया।बावजूद इसके मामला बड़ा होता जा रहा है। यादव समाज ने अब मामले को मुख्यमत्री के सामने उठाने का फैसला किया है।

 

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का एलान

मृतक का पिता रामलोचन यादव और पीड़िता मीनाक्षी ने बताया कि पुलिस जांच में विश्वास नहीं है। ऐसा लगता है कि दोषी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना को 20 दिन हो चुके हैं। पुलिस रसूखदार पैसेवालों के दबाव में है। इधर मांग किए जाने के बाद भी अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं दिया गया है। जबकि रिपोर्ट पाना उनका अधिकार है। इसलिए हमने शासन के निर्धारित मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए नेहरू चौक में  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान समाज के लोग भी मौजूद होंगे।

 

मुख्यमंत्री से करेंगे न्यायिक जांच की मांग

 

यादव समाज और मृतक पिता ने बताया कि पांच मार्च को सामाजिक कार्यक्रम में शिरकरत करने मुख्यमंत्री बिलासपुर प्रवास पर होंगे। इस दौरान समाज के साथ प्रदेश के मुखिया के सामने न्यायिक जांच की मांग करेंगै। साथ ही दोषी अधिकारी को हटाने के साथ पीएम रिपोर्ट दिलाए जाने की मांग करेंगे।

पुलिस बढ़ा रही दबाव,मार रही छापा

मीनाक्षी ने बताया कि पत्र पत्रिकाओं में छपने के बाद पुलिस बयान तो ले रही है। लेकिन परिजनों को बयान लेने के नाम पर दिनभर थाना में बैठाकर प्रताडित किया जा रहा है। कही शिकायत नहीं किए जाने को लेकर दबाव भी पुलिस की तरफ से बनाया जा रहा है। हत्या में संदिग्धों के साथ जहां पुलिस अदब के साथ पेश आ रही है। वही पीड़ितों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। अभी तक संदिग्धों या दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई का घर बेलतरा विधानसभा स्थित परसदा गांव में है। पुलिस गांव पहुंच कर विकास को तलाश रही है। पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर विकास घर से भाग गया है। ऐसा लगता है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही गुनहगार बनाने का फैसला कर लिया है।

नेहरू चौक पर करेंगे प्रदर्शन

मृतक का पिता रामलोचन यादव ने बताया कि 2 मार्च को समाज के साथ  नेहरू चौक पर 10.30 बजे से एक दिनी धरना प्रदर्शन करेंगे। एकजुट  होकर प्रशासन से मृतक के लिए न्याय की मांग करेंगे। पूरा विश्वास है कि पुलिस हत्या के दोषियों को बचाना के प्रयास कर रही है।

Share This Article
close