विश्व आदिवासी सम्मेलन में केन्या के CEO होंगे विशेष वक्ता,साइंस कालेज में होगा आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। मंगलवार को साइंस कालेज मैदान में संपन्न होने वाले विश्व आदिवासी सम्मलेन में केन्या देश के सीईओ डा. राबर्ट वाफुला मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोड महासभा के प्रदेशाध्यक्ष आइ ए एस नीलकंठ टेकाम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूरे विश्व में आदिवासी जनजाति समाज रहते हैं। प्रदेश के सभी संभाग में आदिवासी निवास करते हैं। इस सम्मलेन में आदिवासी समुदाय के लोगों के जीवन स्तर पर कितना बदलाव आया है। इसके विषय में समीक्षा की जाएगी। साथ ही समाज के उत्थान के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ताकि समाज के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ, विदेशी अफ्रीका व केन्या के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आदिवासी समाज में 42 जातियां होती हैं। सभी अलग-अलग तरीके से अपनी भाषा, बोली व संस्कृति के अनुसार जीवन यापन करते हैं। बस्तर संभाग में आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं। सम्मेनल में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए प्रमुख रूप से दो मांगे रखेंगे। पहली बिलासपुर में जरहाभाठा स्थित आदिवासी हास्टल में एक हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाली भवन निर्माण और छठ घाट के पास सामाजिक कार्यक्रम के लिए पांच एकड़ जमीन में भवन निर्माण करवाने की मांग करेंगे। आदिवासी हास्टल को बने कई साल गुजर गए हैं। इस कारण से भवन जर्जर हो गया है। यहां प्रदेशभर के आदिवासी छात्र-छात्राएं रहते हैं और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वर्षा के दिनों में हास्टल पानी से डूब जाता है। विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

0 संगठन के लोगों ने रैली निकाली
सोमवार की शाम आदिवासी समाज के लोगों ने भारी संख्या में रैली निकाली। उन्होनें विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए मंगलवार को सांइस कालेज में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। 9 अगस्त को दोपहर एक बजे सीएम भूपेश बघेल समेत सभी अतिथियों के आगमन के पश्चात कार्यक्रम शुरू होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close