केरल में आज आए 29 हज़ार से ज्यादा मामले, क्या राज्य में लगेगा पूर्ण Lockdown ? जानें CM विजयन का जवाब

Shri Mi
2 Min Read

Kerala Coronavirus Update: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का ग्राफ इस वक्त काफी नीचे है, लेकिन केरल में संक्रमण के मामलों की बाढ़ आई हुई है. कई दिनों से दैनिक मामले 30 हज़ार के आस पास बने हुए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों राज्य की पिनराई विजयन सरकार लॉकडाउन का एलान नहीं कर रही है? अब इस सवाल का जवाब खुद मुख्यमंत्री की ओर से आया है.केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है. सीएम ने कहा है कि पूर्ण लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था और आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए. बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई.नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है. इस बीच, 22,938 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38,83,186 हो गई, जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2,46,437 है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,63,691 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 17.91 प्रतिशत रही. राज्य में अब तक 3,20,65,533 नमूनों की जांच की जा चुकी है.पिछले एक हफ्ते के आंकड़े केरल में गुरुवार को 32,097 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 188 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को 32,803 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे. मंगलवार को 30,203, सोमवार को 19,622, रविवार को 29,836, शनिवार को 31,265, शुक्रवार को 32,801 और गुरुवार को 30,007 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close