अमानत में खयानत..ड्रायवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार..शिवांगी आयल मिल सुपरवाइजर की शिकायत पर कार्रवाई..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- दस महीने पहले शिवांगी आयल मिल सुपवाइजर की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने अमानत में खयानत के आरोप में ट्रांसपोर्टर,ड्रायवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को प्रदेश के अलग अलग ठिकानों से पकड़ा गया है। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवांगी आयल मिल के सुपरवाइजर प्रमोद कौशिक ने अमानत में खयानत का मामला जनवरी 2020 को दर्ज कराया। प्रमोद कोशिक ने पुलिस को बताया कि चार लाख 57 हजार से अधिक कीमती डीआरबी खली हाईकोर्ट के सामने स्वर्ण चैम्बर कार्यालय स्थित  श्रीनिवास रोड लाइन्स के माध्यम से कारगित इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी मोरसागुड़ी आन्ध्रप्रदेश को भेजा गया। ट्रांसपोर्टर श्रीनिवास ने बताया कि डीआरबी खली सीजी-04 एमबी 6365 ट्रक से रवाना किया गया है।

                         शिकायत में प्रमोद कौशिक ने जानकारी दी कि ट्रक सीजी 04 एमबी 6365 का ड्रायवर मिन्टू कुण्डू ने आन्ध्रप्रदेश पहुंचने के बाद 8 जनवरी 2020 को फोन कर बताया कि कम्पनी ने माल रिजेक्ट कर दिया है। इसके बाद शिवांगी कम्पनी बिलासपुर से कुन्डू को बताया गया कि गाड़ी को रोककर रखें..दूसरी कम्पनी में बात कर बताता हूं। 10 जनवरी को शिवांगी कम्पनी से ट्रांसपोर्टर और चालक से बात की गयी। लेकिन दोनों ने नहीं बताया कि आखिर डीआरबी खली को बिना जानकारी को कहां खाली किया है। और ना ही ट्रांसपोर्टर और चालक ने माल को कम्पनी के हवाले ही किया। प्रमोद ने ड्रायवर और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कराया।

                        शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने ट्रांसपोर्टर श्रीनिवास राव और मिन्टु कुन्डू की पतासाजी तेज करते हुए जगह जगह धावा बोला। प्रकरण में विवेचना के दौरान मिन्टू कुन्डू का मोबाइल लोकेशन पंखाजूर जिला कांकेर में पाया गया। मिन्टू कुन्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। मिन्टू कुण्डू ने अमानत में खयानत का अपराध कबूल किया। कु्न्डू की निशानदेही पर  पंखाजूर निवासी आरोपी अनाथ राय निवासी चाणक्यपुरी और शांति कुण्डू  को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों ने 4 रलाख 57 से अधिक मूल्य की डीआरबी खली को ठिकाने लगाने की बात कबूल की।

            पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 407,54 का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया । आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

close