अमानत में खयानत..करीब 5 लाख रूपए लेकर डिलवरी मैन फरार..रायपुर में किया गया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सिरगिट्टी पुलिस ने लाखों रूपए लेकर फरार प्रोडक्ट डिलवरी मैन को रायपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम रामकृष्णा सन्दका है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार दयालबन्द निवासी आकाश छाबड़ी का सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में उमंग प्रोडक्ट नाम से फर्म संचालित है। फर्म से मिक्चर और नमकीन  का उत्पादन किया जाता है। प्रोडक्ट का जगह जगह वितरण डिलवरी मैन के माध्यम होता है।

                 आकाश छालड़ा ने बताया कि रामकृष्णा सन्दका मारूति वैन से आस पास के क्षेत्रों में मारूति वैन से सामानों की बिक्री और रूपयों का कलेक्शन पिछले एक साल से कर रहा था। रामकृष्ण राजकिशोर नगर स्थित टेलीफोन एक्सचेन्ज रोड के पास एक किराए के मकान में रहता है। 19 फरवरी से रामकृष्ण सन्दका ने दुकान आना बन्द कर दिया। जानकारी मिली कि वह मकान खाली कर कहीं चला गया है। इस दौरान यह भी पता चला कि उसने ग्राहकों से करीब 4 लाख 79 हजार 310 रूपए लेकर फरार हो गया है।

         सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार  आकाश छावड़ा की शिकायत को गंभीरता से लिया गया। अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू हुई। इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी इस समय रायपुर में छिपा है। 

                   खबर के बाद आरोपी रामकृष्ण को रायपुर से तत्काल गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया है। रामकृष्ण के खिलाफ आईपीसी की धारा 407 के तहत अपराध दर्ज किया गया। न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

close