2 साल से बेच रहा चाकू..दुकान संचालक गिरफ्तार …कार्रवाई में चाकू का जखीरा बरामद…आरोपी ने बताया..शहर के गुंडों को ऊंचे दाम पर चाकू दिया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-शहर में चाकूबाजी की घटनाओं के बीच एन्टी क्राईम टीम ने संयुक्त अभियान चाकू बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  31 नग चाकू बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पिछले दो साल से शहर के बदमाशों  और नशेड़ियों को आनलाइन चाकू खरीद कर बेच रहा है।आरोपी का नाम  प्रदीप कुमार वाधवानी है। थाना सिटी कोतवाली का रहने वाला है।
                जानकारी देते चलें कि पिछले कुछ महीनो से शहर में चाकूबाजी की घटना सामान्य और आम हो गयी है। मामूली विवाद पर चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है। लूटपाट से लेकर धौंस दिखाने तक चाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में बढ़ते अपराध और चाकूबाजी घनटा की समीक्षा के बाद  पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को मामले को गंभीरता से लेने को कहा।
                    पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह का अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी का अभियान चलाया। इसी क्रम में 17 अगस्त को .08.2022 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी जानकारी मिली कि कश्यप कालोनी निवासी प्रदीप कुमार बांधवानी आन लाइन फ्लिपकार्ड एप से चाकू की खरीदी करता है। और शहर के नशेड़ियों और गुंडा बदमाशों को बेचता है। प्रदीप बाधवानी विनोबा नगर में स्टाईल बेल्ट एवं गिफ्ट कार्नर का दुकान भी संचालित करता है।
                एन्टी क्राईम प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि पुख्ता जानकारी के बाद आरोपी के के दुकान में धावा बोला गया। दुकान के काउंटर और  गल्ले में कुल 13 नग बटनदार चाकू के अलावा 16 अन्य प्रकार की चाकुओं को बरामद किया गया।
                        पुछताछ के दौरान आरोपी ने  बताया कि फ्ल्पिकार्ड के माध्यम से पिछले दो साल चाकू खरीदकर शहर के बदमाशों को बेचता है।
                    धरपकड़ की कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक देवमुन सिंह पुहुप, आरक्षक सत्या पाटले, विवेक राय, दीपक उपाध्याय, राम सोनवानी, प्रशांत सिंग की सराहनीय भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close