हत्या का प्रयास में चाकूबाजी..तीन आरोपी पकड़ाए ..1 नाबालिग शामिल..तीनो न्यायिक रिमाण्ड पर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या की नियत से चाकू हमलावर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बटनदार चाकू और मोटर सायकल बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी तिफरा स्थित इन्द्रपुरी के रहने वाले है। 
 
पकड़े गए आरोपियों का नाम
 
1) रोशन धृतलहरे उर्फ भोला पिता प्रकाश कुमार धृतलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी तिफरा 2)राजकुमार मिरी पिता मनोज मिरी उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी इन्द्रपुरी तिफरा थाना सिरगिट्टी  3) पकड़ा गया तीसरा आरोपी नाबालिग है। नाबालिग भी इन्द्रपुरी थाना सिरगिट्टी का निवासी है।
 
             सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार 30 मार्च की शाम करीबन 6 बजे इन्द्रपुरी निवासी दुर्गा साहू के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता के परिजन ने बताया कि दुर्गा साहू इन्द्रपुरी तिफरा स्थित घर के सामने गली मे छोटे बच्चे के साथ खेल रही थी। ठीक उसी समय मोटर सायकल सवार तीन युवक गली से तेज गति के साथ वाहन चलाते निकले। बच्चा मोटर सायकल के चपेट मे आते-आते बचा। 
 
                   दुर्गा ने मोटर सायकल सवारों को चिल्लाया और गाड़ी धीरे चलाने को कहा। इसके बाद तीनो मोटर सायकल सवार पीछे से आकर धक्का दिया। तीनों ने मारपीट को अंजाम दिया। आरोपियों से बचने दुर्गा ने बचने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान भोला उर्फ रोशन कुमार धृतलहरे ने पाॅकेट से बटनदार चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी राजकुमार मिरी औप सूरज धृतलहरे के साथ मोटर सायकल से फरार हो गया। 
 
             रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद तत्काल टीम का गठन कर आरोपियों की पता साजी शुरू हुई।  यदुनंदननगर सब्जी बाजार के पास घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकडा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मारपीट और चाकूबाजी के आरोप को कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बटनदार चाकू और मोटर सायकल बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ
आईपीसी की धारा 307,323,294,34 के अपराध में न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। 
close