जानिए,महामारी के बीच अस्पतालों में आक्सीजन की स्थिति..बेड की कमी कैसे दूर होगी,CMHO ने बताया उपाय..क्यों मांगा सहयोग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- कोरोना काल में मरीजों की दिनों दिन बढ़ती समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन का अधिकारियों के साथ लगातार बैठक पर बैठक का दौर चल रहा है। बैठकों में समस्याएं रखने के साथ सुलझाई जा रही हैं। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि यदि कोरोना संक्रमित मरीजों की कुछ इसी तरह रही तो अस्पतालों में आक्सीजन पूर्ति मुश्किल हो जाएगी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ऐसी किसी समस्या से इंकार किया है। उन्होने कहा कि हम आज सभी स्थितियों के तैयार हैं। बताते चलें कि लोगों में पिछले दो एक दिनों से लगातार बातें हो रही है कि यदि कोरोना मरीजों की गति यही रही तो कुछ दिनों के अन्दर अस्पतालों को आक्सीजन की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। बताते चलें कि जिला में इस समय केवल सिम्स और कोविड अस्पताल के अलावा दो एक निजी चिकित्सालयों में ही आक्सीजन प्लांट है। बताया जा रहा है कि अपोलो के अलावा एक मात्र निजी अस्पताल में ही आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है। जबकि अन्य किसी अस्पताल में सिलेन्डर से मरीजों को आक्सीजन से आपूर्ति होती है। सिलेन्डर सीमित मात्रा में ही होता है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

             सवाल  के जवाब में डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया कि यह सच है कि आक्सीजन प्लान्ट दो एक जगह ही है। इसमें सिम्स और कोविड असप्ताल प्रमुख है। कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने के साथ आक्सीजन की डीमाऩ्ड बढ़ गयी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है।

               रायपुर से हमने 1000 बड़े आक्सीजन सिलेन्डर की मांग की है। एक सिलेन्डर में कई लीटर आक्सीजन होता है। अफवाहों का खण्डन करते हुए डॉ. महाजन ने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।महाजन ने बताया कि जिले में कुल 2000 बिस्तर की व्यवस्था  है। हालात को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर प्रयास विद्यालय और चित्रकोट को हमने लिया है। इसके अलावा अन्य जगहों का भी चुनाव किया गया है। यहां कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। हमने एक हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है। महाजन ने कहा कि हमारी सारी तैयारी है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

TAGGED:
close