Budget- जानिए MOBILE सहित सस्ती होंगी और कौन सी चीज़ें

Budget/नई दिल्ली । केन्द्र सरकार के Budget में कई ऐसी घोषणाएं की गईं हैं, जिससे आम लोगों की ज़रूरत की कई चीज़ें सस्ती हो जाएंगी । जिनमें Mobile फोन, एलईडी टीवी और कैमरा शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए ऐलान किया कि देश में मौबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे। मोबाइल फोन पर इस्तेमाल होने वाले कम्पोनेंट पर लगने वाले आयात शुल्क में रियायत की वज़ह से मोबाइल की कीमतें कम होंगीं।
इसी तरह देश में कैमरा लेंस भी सस्ते हो रहें हैं ।जिसके कारण कैमरा की कीमत भी कम होगी। टीवी लेने की सोच रहे लोगों के लिए भी खुशखबरी है कि देश में एलईडी टीवी को सस्ता करने की घोषणा की गई है। इलेक्ट्रानिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लीथियम आयन बैटरी पर भी आयात शुल्क घटाने का एलान किया गया है। जिससे इलेक्ट्रानिक गाडड़ियों के भी दाम कम हो जाएंगे। वित्त मंत्री की घोषणा के मुताब़िक साइकिलों के दाम भी कम होंगे। इसी तरह भारत में बनने वाले खिलौने भी सस्ते हो जाएंगे।