कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज लगेगा? जानिए आईआरसीटीसी के ये नियम

Shri Mi
3 Min Read

भारतीय रेलवे से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए यह हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहा है।लेकिन कई बार टिकट का रिजर्वेशन कराने के बाद भी आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है। अगर आपको भी अपनी यात्रा कैंसिल करनी है तो आपको कितना रिफंड मिलेगा।कितने पैसे काटे जाएंगे? क्या आईआरसीटीसी पूरी राशि वापस करता है? ट्रेन टिकट रिफंड के नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है।यदि रिफंड के नियम (रेलवे टिकट रिफंड) के बारे में जाना जाता है, तो टिकट रद्द करने का शुल्क कम हो जाएगा और आपको सबसे कम नुकसान होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रतीक्षा सूची और आरएसी टिकट वापसी नियम
चार्ट बनने के बाद भी अगर आपका टिकट आरएसी और वेटिंग लिस्ट में है और आप ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।जबकि एसी क्लास में 65 रुपये की कटौती होगी। बाकी पैसा वापस कर दिया जाएगा

कन्फर्म टिकट के लिए 4 घंटे का नियम
अगर आपका टिकट कंफर्म हो गया है और यात्रा अचानक कैंसिल हो गई है तो टिकट कैंसिलेशन चार्ज का काफी ध्यान रखना पड़ता है।क्योंकि रेलवे टिकट कैंसिल कराने के नियम के मुताबिक कन्फर्म टिकट में कैंसिलेशन के समय का खास ख्याल रखा जाता है.यदि टिकट कन्फर्म हो जाता है और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे पहले टिकट रद्द नहीं किया जाता है, तो रेलवे की ओर से कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने का क्या है नियम?
ट्रेन के प्रस्थान समय से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2एस) में प्रति यात्री 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।स्लीपर क्लास में 120 रुपये की कटौती होगी।

एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज कटेगा।
सेकेंड एसी में 200 रुपये, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये की कटौती होगी। इसके साथ ही जीएसटी भी लागू होगा।
किसी स्लीपर क्लास के टिकट पर जीएसटी नहीं लगता है, जबकि रेलवे एसी क्लास के टिकट पर जीएसटी वसूलता है।

कटौती कितनी होगी?

  • कन्फर्म ट्रेन टिकट के मामले में, यदि टिकट 48 घंटे के भीतर और निर्धारित प्रस्थान समय से 12 घंटे पहले तक रद्द किया जाता है, तो कुल राशि का 25% काटा जाएगा।
  • यदि टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे पहले और 12 घंटे के बीच रद्द किया जाता है, तो आधा पैसा यानी टिकट का 50% काट लिया जाएगा।
  • यदि आप ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे पहले तक टिकट रद्द नहीं कर पाते हैं, तो कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
  • ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले प्रतीक्षा सूची और आरएसी टिकट रद्द कर दिए जाने चाहिए। अन्यथा रिफंड नहीं दिया जाएगा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close