कोलकाता में मिली लेडी नटवरलाल…दो के बाद अब तीसरे की तलाश….तीनों ने की 58 लाख की ठगी

IMG-20171114-WA0031बिलासपुर—थाना हिर्री क्षेत्र के भोजपूरी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान की जमीन बेचने वाले फरार दो अन्य आरोपियों में से एक को कोलकाता से पकड़ा गया । मामले में दो दिन पहले राकेश वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। एक दिन पहले राकेश वर्मा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा चुका है। कोलकाता से गिरफ्तार लेडी नटवर लाल को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

                        एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि कुछ दिनों पहले भोजपुरी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन लोगों ने किसान की जमीन को बेज दिया। जमीन को रायपुर निवासी ललित चौरसिया पिता रामनारायण चौरसिया ने नगद 58 लाख रूपए में खरीदा। ललित चौरसिया जमीन घेरने पहुंचा तो किसान ने विरोध किया। हकीकत जानने के बाद ललित चौरसिया आनन फानन मेें हिर्री थाना पहुंच मामले की जानकारी दी। ललित ने पुलिस को बताया कि राकेश वर्मा,शीला वर्मा और चन्द्रप्रकाश दास मानिकपुरी ने जमीन को अपना बताकर बेचा है।

                                  पुलिस कप्तान के निर्देश पर एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने जांच पड़ताल के बाद पाया कि ललित अग्रवाल को तीनों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे किसान की जमीन को अपना बताकर बेचा है। तीनों ने ललित को 58 लाख का चूना लगाया है। पुलिस कप्तान मंयक श्रीवास्तव ने रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया। एडिश्नल एसपी ने पुलिस टीम को संभावित ठिकानों पर भेजा लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

                       दो दिन पहले हिर्री पुलिस रायगढ़ जिले के चक्रधरपुर थाना से स्थानीय पुलिस के सहयोग से राकेश वर्मा को गिरप्तार कर बिलासपुर लायी। पुलिस को राकेश वर्मा के पास से ब्लैंक चेक बुक,कई बैंको के पास बुक के अलावा नगद,मोबाइल और जरूरी दस्तावेज मिले। पूछताछ के बाद राकेश को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

                    अर्चना झा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस को फरार दूसरे आरोपी को कोलकाता से पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी शीला वर्मा पति डॉ.चंदनलाल वर्मा उम्र 52 को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने शीला वर्मा को न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि तीसरे फरार आरोपी चन्द्रप्रकाश दास  मानिकपुरी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close