हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी,अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा।हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।मिली जनकरी के अनुसार अपराध क्रमांक 255/2022 धारा:- 34(2) आबकारी अधिनियम के तहतअवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ गिरफ्तारकिया गया है।आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज 12 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धौंराभांठा रामपुर निवासी विदेशी राम मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो विदेशी राम मरकाम पिता फागूराम मरकाम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर का अपने घर के आंगन में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते हुए मिला। जिसके पेश करने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरी हुई लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू. एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये के साथ पकड़ा गया।

विदेशी राम मरकाम को अवैध रूप से शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया। जो अवैध रूप से शराब रखने के संबध में कोई लाईसेंस या दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. धनंजय सिंह, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close