ACB की रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई, 5000 रुपए की रिश्वत लेते RPF इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ट्रैप

Shri Mi
2 Min Read

कोटा-कोटा एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सहित दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने दरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक मिठाई की दुकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां दलाल राहुल वैष्णव उर्फ गोलू वेंडर से 5 हजार की रिश्वत ले रहा था. एसीबी की टीम ने दबिश देकर आरोपी राहुल वैष्णव को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसीबी की टीम ने रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के इंस्पेक्टर बृजमोहन मीणा और कांस्टेबल रणधीर को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के मुताबिक आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजमोहन मीणा व कांस्टेबल रणधीर दलाल के मार्फत मासिक बंधी के रूप में रिश्वत ले रहे थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वेंडर का रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी का काम है और इसी के बदले आरपीएफ इंस्पेक्टर व कॉन्स्टेबल रणधीर हर महीने 5000  की बंधी मांग रहे थे. घूसखोर इंस्पेक्टर की डिमांड बढ़ गई और अगले महीने से 5000 की जगह 11000 की बंधी मांगी. इसी से परेशान होकर वेंडर दुर्गेश बैरागी ने एसीबी की शरण ली और एसीबी ने तमाम सबूत जुटाने के बाद ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close