Google search engine

पन्द्रह दिनों के भीतर दुकान में दुबारा चोरी…फिर मिला आश्वासन…चोरों को धर दबोचेंगे

city kotwaliबिलासपुर– पन्द्रह बीस दिन के अंतराल में एक ही दुकान को चोरों ने दुबारा निशाना बनाया है। थाना सिटी कोतवाली के तेलीपारा क्षेत्र में बंजरंग काम्पलेक्स के पास स्थित दुकान से चोरों ने दुकान से नगद समेत रेडीमेड कपड़ा पार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यद्यपि पहली चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ। फिर भी पुलिस का दावा है कि आरोपी चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now

                               सिटी कोतवाली क्षेत्र के बजरंग काम्पलेक्स तेलीपारा के पास पन्द्रह दिन के अंतराल में चोरों ने एक दुकान को दुबारा निशाना बनाया है। राक्स एण्ड किड्स वेयर की दुकान में चोरों पाइप के सहारे छत के रास्ते अंदर पहुंचे। बिना ताला तोड़े गल्ले से 4000 हजार रूपए और कुछ कीमती रेडीमेड कपड़ों को पार कर दिया। दुकान विद्यानगर निवासी नवल कुमार केडिया पिता किशन लाल केडिया की है।

                                                     जानकारी के अनुसार पन्द्रह बीस दिन पहले ही नवल केडिया के दुकान पर चोरों ने छत रास्ते धावा बोला था। डेढ़ लाख से अधिक कीमती कपड़ोंं की चोरी दर्ज हुई थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि दुकान में सीसीटीवी तो हैं लेकिन सभी बीमार। तात्कालीन समय पुलिस सीसीटीवी दुरूस्त करने को कहा था। इस बार भी कमोबेश वही हुआ। सीसीटीवी बीमार पाये गए।

                      फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी चोरों को धर दबोचा जाएगा। अलग बात है कि पुरानी चोरी का आरोपी अभी तक पकड़ में नहींं आया है।

close
Share to...