Kumkum Bhagya-सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में 6 साल बाद टीना फिलिप की वापसी, नया अवतार देखकर रह जाएंगे हैरान

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kumkum Bhagya-टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’(Kumkum Bhagya) में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. शो में 6 साल के लीप के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस टीना फिलिप की वापसी होने वाली है. टीना ने रिया के रूप में हमेशा एक रोल प्ले किया है. वो बेहद स्वार्थी और चालाक है. रिया की कोशिश रणबीर और प्राची को अलग करवाने की रहती है. अब शो में नए अंदाज में वापसी के लिए तैयार हैं. रिया का ये बदला अंदाज फैंस को सरप्राइज जरूर करेगा.

सीरियल में इस बार टीना को बिल्कुल विपरीत दिखाया जाएगा. उनका कैरेक्टर एकदम पॉजिटिव होगा. टीना इस बार नए अवतार में ‘कुमकुम भाग्य’ के फैंस को जोर का झटका देने के लिए तैयार हैं. जी हां टीना फिलिप इस बार अपनी भूमिका में बदलाव के साथ शो में वापसी करने जा रही हैं. हालांकि बहुत सारे लोगों को ये रिया की चाल लग रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि कई बार लोग सच में बदल जाते हैं. इसके अलावा शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगें. यानि आने वाले दिनों में कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) सीरियल एक रोलर कोस्टर राइड होने वाला है.

हाल के एपिसोड्स में देखा गया कि प्राची ने रणबीर को खुशी की मां के बॉयफ्रेंड से लड़ने के आरोप में अरेस्ट होने से बचाया है. सीरियल में फुल ड्रामा चल रहा है, जो रिया (टीना फिलिप) के नए अवतार की एंट्री के बाद और हाई-एंड ड्रामा का रुप लेने के लिए तैयार है. सीरियल में प्राची के लिए उसका प्यार कभी खत्म नहीं होता और जहां प्यार होता है वहां थोड़ा ड्रामा तो होता ही है. अब रिया और रणबीर कम से कम अच्छे दोस्त हैं. रणबीर रिया से नफरत नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Philip (@tinaintinseltown)

Transfer News:तबादलों पर रोक, CM की अनुमति से विशेष परिस्थिति में ही होंगे ट्रांसफर
READ