विमानन विभाग और PWD में आपसी समन्वय की कमी,Bilaspur एयरपोर्ट का काम अटका

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने एयरपोर्ट के नाईट लैंडिंग संबंधी कार्य में प्रगति न होने पर कड़ी आपत्ति की है। समिति ने कहा कि ठेकेदार चयन होने के बाद भी काम प्रारंभ न होने के पीछे पी.डब्ल्यू.डी और विमानन विभाग में समन्वय की कमी है। विमानन विभाग के द्वारा काम शुरू होने के पहले एएआई और डी.जी.सी.ए के मानको की जांच की सलाह उचित प्रतीत होती है परन्तु यह सब कुछ अब तक क्यों नही किया गया यह समझ से परे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने आगे बताया कि नाईट लैडिंग संबंधी कार्यो की तैयारी पिछले सितंबर माह से की जा रही है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इसके लिए राषि मंजूर की गई थी। आज 4 माह से अधिक बीत जाने के बाद विमानन विभाग प्रस्तावित कार्यो के लिए एएआई और डी.जी.सी.ए के द्वारा मंजूरी लेने का पत्र पी.डब्ल्यू.डी को लिख रहा है।

कायदे से यह काम शुरूआत में ही किया जाना था। समिति इस स्थिति से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा करती है कि वह प्रोएक्टीव तरीके से एयरपोर्ट विकास कार्यो को आगे बढ़ाये और इसे आपसी अहम और विभागो की लड़ाई न बनाये ।

आज के महा धरने में महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजरूद्दीन के अलावा आगमन के क्रम से बद्री यादव,देवेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, मोहन जायसवाल, दीपक कश्यप, नवीन वर्मा, मोहसीन, शाहबाज, संजय पिल्ले, समीर अहमद, राकेश शर्मा, संतोष पीपलवा, अकील अली, महेश दुबे, अनील गुलहरे, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, अशोक भण्डारी, नरेश यादव, शालिकराम पाण्डेय, मनोज श्रीवास, अमर बजाज, अजय यादव, संत कुमार नेताम, प्रोफेसर बलराम उराव अभिशेक नेताम जवाहर महतो और सुदीप श्रीवास्तव उपिस्थत थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close