ना खाएंगे ना खाने देंगे…बैंक अधिकारियों का फैसला..प्रबंधक ने कहा..मिलकर करेंगे समस्याओं का सामना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20171030-WA0049बिलासपुर–ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिलासपुर मंडल की विशेष बैठक एक निजी हॉटल में हुई। बैठक के बीच बैंक अधिकारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ लिया। शपथ में अधिकारियों ने दुहराया कि ना रिश्वत लेंगे और ना ही रिश्वत देंगे। सदस्यों की समस्याओं का निराकरण का प्रयास अंतिम समय तक करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएश के अधिकारियों ने रिश्वत नहीं लेने और ना ही देने का शपथ लिया है। पीएनबी बिलासपुर के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि बैठक का आयोजन ईस्ट पार्क में किया गया। बैठक में अधिकारियों ने ईमानदारी और सुचिता के साथ काम करने का निर्देश दिया है। हॉटल ईस्ट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ लेते हुये प्रण किया है कि सदस्यों की समस्यों का निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

                      ललित अग्रवाल ने बताया कि बैठक का आयोजन केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किया गया है। बिलासपुर मंडल ने प्रबंधन की तरफ से दिए गए एक्स्ट्रा को-ऑपरेशन को वापस लेते हुये, नियमानुसार वर्क टू रूल प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। बिलासपुर पीएनबी मंडल सचिव ललित अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है।

                     उन्होंने बताया कि आईबीए द्वारा वेतन समझौते में विलंब होने पर कठोर कदम उठाना पड़ सकता है। बैठक में रूपरतन सिंह, कैलाश अग्रवाल, मनोरंजन परिडा, पार्थो घोष, रवि पटनायक, एल तिर्की, लिओस मिंज, अनूप एक्का, अश्विनी पटेल, वी के गुप्ता, रितेश पटेल, बीरबल मीणा समेत 85 बैंक अधिकारी मौजूद थे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

close