कूटरचना कर 18 लाख में जमीन का सौदा..तीन आरोपी गिरफ्तार..सभी दलालों को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—जमीन सौदा में धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रूपए लेकर जमीन के दस्तावेज में कूटरचना किया। शिकायत पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया है।
 
         सरकन्डा पुलिस के अनुसार हेमुनगर निवासी के.मनन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि खसरा नंबर 280/2 रकबा 0.86 एकड़ जमीन का सौदा 18 लाख में चिल्हाटी निवासी छोटेलाल कुर्रे किया। आरोपी छोटेलाल कुर्रे को 2 लाख रूपए का चेक भी दिया।
 
                आरोपी ने दस्तावेज ठीक कराने बाद बाकी विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए लिखित में एग्रीमेंट किया। लेकिन उसने ना तो अभिलेख दुरुस्त कराया और ना ही रकम ही वापस किया। खोजबीन के दौरान पाया कि राजस्व अभिलेखों में जमीन अन्य लोगों के नाम दर्ज़ है। मामले की जानकारी आरोपी ने नहीं दिया। मनन कुमार ने बताया कि आरोपी ने रेवेन्यू वर्ष में राजस्व विभाग से जारी जमीन से जुड़े मामलों की जानकारी को भी छिपाया है।
 
      थाना प्रभारी परिवेश ने बताया कि मनन कुमार की रिपोर्ट पर जांच पडताल की कार्रवाई की गयी।  जाँच दौरान चिलहाटी गांव स्थित जमीन की खसरा,बी-1 में प्रथम दृष्टया छोटेलाल कुर्रे के नाम में कुटरचना होना पाया गया। एफआईआर दर्ज करने के बाद जमीन के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गयी।
 
          जांच पड़ताल में पाया गया कि आरोपी छोटेलाल कुर्रे ने जमीन के दस्तावेजों को सुरेश मिश्रा से पांच हजार रूपयों में हासिल किया। आरोपी ने सुरेश मिश्रा को बताया कि जमीन का सौदा हैरी जोसफ से किया है।  दस्तावेज हासिल करने के बाद छोटेलाल कुर्रे ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मनन कुमार से सौदा किया।
 
        इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी के पास मूल दस्तावेज भी नहीं है। आरोपी छोटे लाल कुर्रे, सुरेश मिश्रा ऊर्फ बब्बू मिश्रा, हैरी जोसेफ के खिलाफ आईपीसी की धारा  420, 467, 468, 471, 384, 34 का अपराध दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 
close