VIDEO-चिल्हाटी में भारी मात्रा में लहान और शराब जब्त..बस स्टैण्ड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में भी कार्रवाई..व्हिस्की में मिलावट करते पकड़ाया कर्मचारी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—– कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला आबकारी की टीम ने आबकारी आयुक्त के विशेष निर्देश में चिल्हाटी स्थित कोचियों के ठिकाने पर धावा बोला है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान  टीम को बड़ी सफलता मिली है। इसके अलावा आबकारी की दूसरी टीम ने बस स्टैण्ड स्थित एक मदिरा दुकान में औचक निरीक्षण करते हुए शराब में पानी की मिलावट के आरोप में सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों को तत्काल बर्खास्त भी कर दिया गया है।आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के विशेष निर्देश पर आज आबकारी की टीम ने चिल्हाटी में कोचियों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान टीम को बड़ी सफलता भी मिली है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के ठिकाने से चालिस लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जब्त किया गया है। इसके अलावा 240 किलोग्राम  महुआ लहान बरामद किया गया है।
 
            आबकारी उपायुक्त ठाकुर ने जानकारी दी कि आबकारी टीम ने इसके अलावा चिल्हाटी में ही ताबड़तोड़ कार्यवाई के दौरान नदी किनारे शराब की तीन भट्टियों केा पता लगाया।  मौके से प्लास्टिक के 52 डिब्बो में कुल 20 किलो महुआ लहान एवं 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। 
 
                   पहली कार्रवाई में पकड़े गए दोनों कोचियों जयंती लाल कुर्रे पिता स्व अर्जुन कुर्रे और पप्पू खान पिता कल्लू खान के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) 59 (क) का अपराध दर्ज हुआ है।
 
                           आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे,आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा, कोमल सिदार ,जया  मेहर प्रधान आरक्षक,सुरेश कौशिल,रामस्नेही यादव,आरक्षक राजेश पांडे ने विशेष योगदान दिया।
 
 
व्हिस्की में पानी मिलाते कर्मचारी पकड़ाए
 
               आबकारी उपायकुत् नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली की पुराना बस स्टैण्ड स्थित विदेशी मदिरा दुकान में शराब में मिलावट खोरी का काम किया जा रहा है। खबर मिलते ही आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय को औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया। औचक निरीक्षण के दौरान आबकारी उप निरीक्षक ने विदेशी मदिरा दुकान में सुरक्षा कर्मी राजकपूर टंडन को गोवा स्पैशल विस्की में पानी मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ा। जंयत लाल कुर्रे गोवा की एक पाव वाली व्हिस्की बाटल का ढक्कन खोलकर पानी मिलावट कर रहा था।
 
                दारोगा मुकेश पाण्डेय ने आरोपी के कब्जे से सूजा,पानी का बाटल,खाली शीशी,साबूत ढक्कन,पानी मिलावट किया हुआ 12 नग गोवा स्पेसल व्हिस्की को जब्त किया है। मामले मे सुपरवाईजर सूर्यप्रकाश सिंह की भी सन्लिप्तता सामने आयी है। दोनों को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया गया। साथ ही दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38 (A), 39 (B), (C) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
close