जूनापारा में मिली दो दिन पुरानी लाश…हत्या का मामला दर्ज..पीएम के बाद होगा खुलासा

RATANPUR THANAबिलासपुर— रतनपुर में दो दिन पुरानी अर्धनग्न लाश मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है। लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बतायी जा रही है।दोपहर को रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि जूनापारा में अज्ञात युवक की लाश है। लाश काफी सड़ गली है। जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच लाश को पंचानामा कार्रवाई के बाद मरच्यूरी भेज दिया है।रतनपुर पुलिस के अनसुार जांच पड़ताल के दौरान आस पास के लोगों ने लाश को पहचानने से इंकार कर दिया है। लाश दो दिन पुरानी है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है।
यह भी पढे- पद्मावती की रिलीज में देरी पर IMPPA ने लगाया ये आरोप

Join WhatsApp Group Join Now

शरीर पर लोअर के अलावा कोई कपड़ा नहीं है।पुलिस ने बताया कि शरीर पर खरोंच और कुछ जख्म हैं। प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार युवक की हत्या की गयी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले को छानबीन के बाद सामने लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close