LB संवर्ग के शिक्षकों की सीपीएस राशि जमा…. .. छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ ने की थी पहल

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर । एलबी संवर्ग के शिक्षकों का माह जुलाई 2018, अगस्त 2018 और सितम्बर 2018 का सीपीएस राशि प्रान नम्बर में जमा हो गया है। ज्ञात हो कि प्रान नम्बर शिफ्टिंग पूर्ण होने के बाद डी डी ओ नेम प्रिंसपल/बी ई ओ तथा पी ए ओ नेम डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिस चेंज होने के बाद संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों के प्रान खाते में राशि स्थानांतरण किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने बताया कि वेतन के साथ ही DDO द्वारा सीपीएस की जानकारी व राशि ट्रेजरी भेजा जाता है, जिसे ट्रेजरी द्वारा संचालक कोष लेखा एवं पेंशन के साइड में अपलोड कर दिया जाता है । उसके बाद संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा NSDL को राशि स्थानांतरित की जाती  है ।  अक्टूबर माह का वेतन प्राप्ति के 20 दिवस के भीतर सीपीएस राशि जमा हो जाएगा।

उन्होने बताया कि 25 अक्टूबर को संचालक कोष लेखा एवं पेंशन विभाग से  चर्चा हुई थी।  जिस पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर जमा होने की जानकारी दी थी । छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा संचालक कोष लेखा एवं पेंशन से प्रान शिफ्टिंग कर अंशदायी पेंशन योजना कटौती की राशि को सम्बंधित एल बी संवर्ग के शिक्षकों के प्रान खाते में जमा करने का मांग किया गया था। चर्चा के दौरान कोष लेखा व पेंशन के अपर संचालक  पन्ना लाल टंडन साहब ने बताया था कि चुंकि पूर्व नियुक्ति पंचायत व नगरीय निकाय विभाग में हुई थी, व वर्तमान में शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है इसलिए उन विभागों से सहमति प्राप्त की जा रही है।  उसके बाद शीघ्र ही प्रान शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करके जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2018 का कटौती किये गए सीपीएस राशि को एन एस डी एल को भेज कर प्रान खाते में जमा किया जाएगा।

 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close