नेता प्रतिपक्ष ने कहा..भूपेश बघेल जल्द होंगे अप्रासंगिक..बिलासपुर को फिर दिया धोखा.. नरवा घुरवा मतलब भविष्य का बड़ा चारा घोटाला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरम लाल कौशिक ने कहा..हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर को लढ़ार कर चले गए। मंच से मेयर, विधायक, खुद उन्होने बिलासपुर के विकास को लेकर कई मांग को रखा। लेकिन हमेशा की तरह मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले..बिलासपुर को लढारकर चले गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                धरम लाल कौशिक ने पत्रकारों को जनेउला सुनाते हुए कहा..मुख्यंमंत्री हमेशा दावा करते हैं कि रायपुर और बिलासपुर से उनका विशेष नाता है। लेकिन बिलासपुर लेकर ऐसा कभी नहीं लगा। हमेशा की तरह मांग किए जाने के बाद भी बिलासपुर को कुछ नहीं मिला है।

                   धरमलाल कौशिक ने बताया कि पिछले तीन सालों में कांग्रेस सरकार ने बिलासपुर के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार की पहल पर  एअरपोर्ट की सुविधा मिली। राज्य निर्माण में भजपा की प्रमुख भूमिका रही है। लायब्रेरी हो या तारामण्डल रमन सरकार की देन है।

                 नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि स्मार्ट सिटी भाजपा केन्द्र सरकार की बिलासपुर को सौगात है।

              सीएम ने रमन सिंह को अप्रासंगिक नेता बताए जाने के सवाल पर धरम लाल ने कहा..रूकिए जल्द ही जनता बताएंगी कि अप्रांसगिक नेता कौन है।  

               नरवा घुरवा बारी योजना की प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं..लेकिन आप क्यों विरोध कर रहे है। सवाल के जवाब में धरमलाल कौशिक ने बताया कि चारा गौमाता ने खाया…बाद में सबको जानकारी हुई कि चारा किसने खाया..लालू अब जेल में है। भविष्य में पता चल जाएगा कि नरवा घुरवा योजना चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला है।

close