घर में नहीं मिले नेता प्रतिपक्ष..कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना..मांगा समर्थन..विजय ने कहा.. सरकार नहीं सुन रही..आओ हमारे.साथ, करें प्रदर्शन

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—आंधी तूफान और बारिश के बीच जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के परसदा स्थित निवास के सामने मौन प्रदर्शन किया। विजय केशरवानी ने बताया कि मौन प्रदर्शन कर बिल्हा समेत जिले के बन्द रेलवे स्टापेज को बहाल कराने नेता प्रतिपक्ष से समर्थन मांगने आए हैं। 
                  बिल्हा विधानसभा क्षेत्र स्थित विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास के सामने करीब 200 से अधिक कांग्रेसियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। हाइवे किनारे कांग्रेस नेताओं ने तपती धूप में टैण्ड के नीचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी की अगुवाई में धरना दिया। मौन प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला,गीतांजली कौशिक, लक्ष्मीनाथ साहू,विमल अग्रवाल, दिवाकर समेत सैकड़ों  कांग्रेसियों की उपस्थिति देखने को मिली। सभी ने काली पट्टी बांधकर केन्द्र सरकार और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
                     कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर जोन देश का सबसे कमाऊ पूत है। बावजूद इसके बिलासपुर के साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। जानते हुए भी कि प्रदेश आदिवासी बाहुल्य है। यहां गरीब जनता के लिए परिवहन का एक मात्र सस्ता साधन रेल है। लेकिन गरीबों की माला जपने वाली मोदी सरकार ने कोयला के लिए सारे यात्री गाड़ियों के पहिए पर ब्रेक लगा दिया है। 
                केशरवानी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर एतिहासिक स्टेशनों का स्टापेज भी बन्द कर दिया है। जिसके चलते आम जनता खासकर गरीबों का जीना दु्श्वार हो गया है। कोटा बेलगहना, बिल्हा, चकरभाठा,खोंगसरा दो एक जो भी ट्रेन चल रही है। उनका भी स्टापेज बन्द कर दिया है। स्टापेज बन्द होने से हैण्ड टू माऊथ जीने वालों का हाल बुरा है। ट्रेक के पहियों पर ब्रेक लगाने और स्टांपेज बन्द किए जाने से दो चार रूपये कमाने वालों का हाल बुरा है।
                कांग्रेस नेता ने बताया कि बिल्हा रायपुर और बिलासपुर के बीच महत्वपूर्ण स्टेशन है। चन्द कदम दूर प्रदेश का हाईकोर्ट है और नेता प्रतिपक्ष का घर भी। स्टापेज बन्द होने से धरमलाल कौशिक का घर पहुंचना तो आसान है। लेकिन गरीबों की कोर्ट तक  पहुंचने में जेब कट जाती है।
       हम आज सड़क पर धरना प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष से स्टापेज को बहाल करने और रोकी गयी ट्रेनों को चालू कराने समर्थन मांगने आए है। केन्द्र में भाजपा की सरकार है। धरमलाल कौशिक प्रदेश के बड़े नेता भी है। यदि दबाव डालेंगे तो रेल प्रशासन बन्द स्टापेज को खोल देगा। केशरवानी ने हमारा कोयला परिवहव को लेकर कोई विरोध नहीं है। लेकिन कोयला की शर्त पर यात्री गाड़ियों को बन्द किए जाने से गहरी नाराजगी है। यदि उन्होने समर्थन नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी धरमलाल कौशिक का हर जगह विरोध करेगी। हम जीएम कार्यालय का भी घेराव करेंगे।

आंधी पानी के बीच डटे कांग्रेसी

              धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों का टैण्ड आंधी तूफान से फट गया। बारिश भी जमकर हुई। बावजूद इसके कांग्रेसी टस से मस नहीं हुए। कुछ लोग तो सिर पर कुर्सी रखकर पानी से बचने का प्रयास के साथ धरना स्थल पर डटे रहे.यद्यपि धरना प्रदर्शन के दौरान धरमलाल कौशिक रायपुर में थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close