मेरा बिलासपुर
भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने जलाया पुतला…तखतपुर घटना का किया विरोध..बताया..कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे उग्र प्रदर्शन
तखतपुर विधायक और सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का विरोध

बिलासपुर–पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल के निर्देश पर भाजयुमों ने तखतपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कांग्रेस नेताओं और विद्यार्थी परिषद नेताओं के बीच मारपीट को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने जगह जगह पुतला दहन किया है। भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने बताया कि स्कूल प्रांगण में प्रवेश कर स्थानीय विधायक की उपस्थिति में परिषद नेताओं के साथ गाली गलौच,मारपीट धक्कामुक्की हुई है। विधायक के इशारे पर मारपीट के बाद पीएसओ और समर्थकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। दरअसल विधायक के दबाव में पुलिस ने अपराध दर्ज किया। किसी भी सूरत में विधायक की तानाशाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा नेता महर्षि वाजपेयी और ऋषभ चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है।
भाजपा मोर्चा उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि वाजपेयी ने बताया कि तखतपुर की घटना शर्मिन्दा करने वाली है। स्कूल के अन्दर घुसकर विधायक की उपस्थिति में मारपीट की घटना से जाहिर होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल ने सीपत चौक पुतला दहन किया है। वाजपेयी ने बताया कि कांग्रेस नेता गुंडों माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। युवा नेता ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा युवा मोर्चा सड़क से सदन तक लड़ाई को अंजाम देंगे।
बताते चलें कि इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो नेताओं ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी। इस दौरान पुलिसकर्मियों और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई।पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण तिवारी,विशाल कुलकर्णी, सुनील साहू, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी, मनीष कौशिक, संस्कार सोनी, रवि सिंह,विकास यादव,शौर्य सराफ, तुषार साव, बादल बाकरे,अनीश तिवारी,दुर्गेश यादव, सागर यादव, विकास जाधव,आयुष मंथनपुरवार,सिद्धार्थ श्रीवास, विक्की कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।