आदिवासी दिवस-CM भूपेश ने ओरछा के ग्राम पंचायत कुरूषनार निवासी सत्यनारायण से मसाहती पट्टा मिलने के बाद जीवन में आये बदलाव पर की बातचीत

Shri Mi
5 Min Read

नारायणपुर-विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाक़ों के विकास का संकल्प दोहराया। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ, जिसे विडियो कांफ्रेसिंग के जरियेे प्रदेश के जिलो को जोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुरूषनार निवासी सत्यनारायण से मसाहती पट्टा मिलने के बाद जीवन में आये बदलाव पर बातचीत की। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिकात्मक स्वरूप 5 हितग्राहियों को मसाहती अभिलेख, 5 व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों का वितरण किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर, डीएफओ शशिदानंदन के, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल के अलावा आदिवासी समाज के प्रतिनिधी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने उपस्थित सभी सम्माननीयजनों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शासन ने आदिवासियों के हितों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। जिसका लाभ क्षेत्र के आदिवासियों को जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों से मिल रहा है।

आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों को उनके जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के आर्थिक विकास एवं कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाआंे से जनजातियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा हैं। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी अंचल के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि परम्परा और रीति-रिवाज को ध्यान में रखकर काम करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। राज्य शासन द्वारा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा असर्वेक्षित गांवों का सर्वे कर किसानों को मसाहती अभिलेख प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभिलेख के माध्यम से किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। आदिवासियों की परम्परा को पहचान देने का काम सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें मिले फायदे की जानकारी ली। नारायणपुर जिले के ग्राम कुरुषनार के किसान श्री सत्यनारायण ने बताया कि लंबे अर्से से लंबित चल रहे अबूझमाड़ सर्वे के काम में गति आने के बाद उसे मसाहती पट्टा मिला है। पट्टा मिलने के बाद अब मुझे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कृषि विभाग के राजीव गांधी किसान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है । उद्यानिकी विभाग के मिनी बीज किट, नलकूप खनन, ड्रिप सिंचाई योजना, शेड नेट योजना आदि के प्रकरण भी तैयार कर लाभ दिया गया है। वर्तमान में उसने अपने खेत में धान की फसल लगायी है। सत्यनारायण ने बताया कि पट्टा मिलने के बाद अब वह एवं उसका परिवार खुश है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। 

बता दे कि छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव प्रयास से नारायणपुर जिले के अब तक असर्वेक्षित रहे ओरछा तहसील के 237 ग्रामों में से 5 ग्रामों का मसाहती सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार नारायणपुर तहसील के 9 असर्वेक्षित ग्रामों से सभी ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गयाा है। इन ग्रामों में कृषकों की संख्या 1074 है तथा खाते का कुल रकबा 3136.84 है। इन नवसर्वेक्षित ग्रामों में शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने विशेष शिविरों का आयोजन कर तहसील ओरछा के 858 एवं तहसील नारायणपुर के 1651 कृषकों को किसान समृद्धि योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, बोरखनन, ड्रीप सिंचाई, सामुदायिक फैंसिंग एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close