DPI ने 8225 ब्याख्याताओ का जारी किया संविलियन आदेश,जिलों से भी जारी होने लगा आदेश,मुख्यमंत्री ने संविलियन कर वादा निभाया

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।शिक्षण संचालनालय द्वारा 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले 8 हजार 225 व्याख्याताओं (ई संवर्ग 4564 व टी संवर्ग 3661) का एक नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश 31 अक्टूबर को जारी कर दिया है। प्रदेश में 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कुल 16 हजार 278 शिक्षक (पंचायत और नगरीय निकाय) के शिक्षकों का संविलयन किया जाना है जिसमे शिक्षक व सहायक शिक्षक संवर्ग का भी आदेश जारी किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि संविलियन होने वाले सभी शिक्षकों का सम्मान – सत्कार है तथा भूपेश सरकार ने पूर्व के 8 वर्ष में संविलियन के नियम को जनघोषणा पत्र में किये गए वादा अनुसार 2 वर्ष पूर्ण करने पर संविलियन किया है, सरकार द्वारा पहला वादा पूरा करने का स्वागत करते है, साथ ही 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग करते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close