विधान सभा आम चुनाव- 2023 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्मिक निलम्बित

Rajasthan Election NEWS, गहलोत , Rajasthan Election, Rajasthan Assembly Election, निर्वाचन आयोग, विधानसभा आम चुनाव-2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव, ड्रग्स, शराब, सोना , स्थानांतरण, लाइव वेबकास्टिंग, जाति आधारित सर्वेक्षण, Rajasthan, Assembly Election 2023 news, BJP, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , Green Energy Production, Rajasthan News, Seva Preraks, विधानसभा आम चुनाव 2023, राजस्थान रोडवेज , इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, विधानसभा आम चुनाव—2023,मिशन 2030, Rajasthan, Assembly Election, Rajasthan News, BJP,Rajasthan News,प्रभारी सचिव,

Rajasthan/अजमेर। उप जिला निवार्चन अधिकारीअजमेर श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा शुक्रवार को गौरी शंकर सारसरजमादारनगर निगम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के कारण निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय ईआरओ किशनगढ़अजमेर में किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ समस्त राजकीय कर्मचारियों को चेतावनी दी जाती है कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू हैं।

यह भी पढ़ें -  पायलट के निशाने पर गहलोत

अतः किसी भी राजकीय कर्मचारी द्वारा यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं तो उनके विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

close
Share to...