जशपुरनगर।आज गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को छत्तीसगढ़ शासन में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी/शिक्षक एलबी संवर्ग की NSDL में जमा एनपीएस की राशि 100 प्रतिशत वापस करने के लिए जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रदीप कोशले के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी जिसमें मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रेमी,कमलेश जोशी,विनोद पाटले, देवनाथ दिग्रश्कर,संदीप एक्का,जयसन तिग्गा,मन्शा राठिया, मुरलीधर पटेल,मनियानुस एक्का उपस्थित रहे।