हनुमान जी की पूजा करते हैं तो ये 4 बातें जरूर जान लें, गलती पड़ सकती है भारी

Shri Mi
3 Min Read

हिंदू धर्म में पूजा पाठ करने का बहुत महत्व माना जाता है. लोग अलग-अलग देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा करते हैं. हर दिन किसी विशेष देवी-देवता का माना जाता है.  मंगलवार के दिन भगवान हनुमान (Bhagwan Hanuman) की पूजा करना बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आपने भी घर में हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई है या रखने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सही दिशा जरूर पता होनी चाहिए. आइए जानते हैं घर में हनुमान जी की पूजा (Hanuman puja vidhi) करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दिशा में कभी न लगाएं तस्वीर 
देवी-देवता की पूजा करते वक्त दिशा का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में भगवान हनुमान की तस्वीर गलती से भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने घर में घर में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है. साथ ही पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर  मतभेद होने शुरू हो जाते हैं. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप भगवान हनुमान की तस्वीर दक्षिण, या दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने से बचें. 

इस चीज का कभी न लगाएं भोग 
मंगवार के दिन बहुत से लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं. पूजा के बाद भोग भी लगाया जाता है लेकिन हनुमान जी को कभी भी बालूशाही का भोग नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि भगवान हनुमान को बालूशाही का भोग लगाने से पूजा स्वीकार नहीं होती है. ऐसे में मंगलवार के दिन पूजा करते वक्त भूलकर भी बालूशाही का भोग लगाने से बचें. 

दूर्वा चढ़ाने से बचें
पूजा करते समय बहुत से लोग दूर्वा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हनुमान जी की पूजा करते समय दूर्वा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं हनुमान जी की पूजा में मदार के फूल का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि दूर्वा और मदार का फूल इस्तेमाल करने से हनुमान जी पूजा स्वीकार नहीं करते हैं. 

हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में न लगाएं
हनुमान जी को ब्रह्मचारी माना जाता है. ऐसे में उनकी तस्वीर को बेडरूम में लगाना सही नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि बेडरूम में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर की  समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आप हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में बिल्कुल न लगाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. सीजीवाल इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close