खत्म होगा Weekend Curfew, खुलेंगी दुकानें, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे Cinema हॉल-बार

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली-दिल्ली में कोविड (Covid-19) केस लगातार कम हो रहे हैं. कोविड मामलों में आ रही गिरावट के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को कुछ प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है. दिल्ली में अब वीकेंड पर कर्फ्यू  (Weekend Curfew) खत्म कर दिया गया है.दुकानों से ऑड-ईवन (Odd-Even) सिस्टम खत्म कर दिया गया है. डीडीएमए ने अभी स्कूलों को दोबारा खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है. डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने की.DDMA के नए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे. दिल्ली सरकार लगातार अपील कर रही थी कि लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कर्फ्यू में राहत दी जाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीडीएमए ने शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 200 तक सीमित कर दिया है. बार और रेस्तरां अब 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम कर सकते हैं. सिनेमा हॉल, थिएटर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं.

बैठक में सीएम केजरीवाल रहे मौजूद

दिल्ली के शीर्ष कोविड -19 प्रबंधन निकाय की बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. यह बैठक दोपहर 12:30 हुई. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close