U-TUBE किया लाइक…सायबर अपराधी ने गायब किया 17.50 लाख रूपया..पुलिस प्रयास से..ऐसे हुआ साढ़े 7.50 लाख बरामद..अब आरोपी की तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— ठगी के अनोखे मामले का तारबाहर पुलिस ने भांडाफोड़ा है। यू ट्यूब वीडियो लाइक के बहाने कमाने का झांसा देकर आरोपी ने करीब साढ़े सत्रह लाख रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज किए जाने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है।
तारबाहर थानेदार मनोज नायक ने बताया कि  विनोबा नगर निवासी संदीप कुमार पाण्डेय ने थाना पहुंचकर यू ट्यूब वीडियो लाइक से रकम कमाने के नाम पर 17.5 लाख की ठगी का शिकार होना बताया। पीड़ित  संदीप कुमार पाण्डेय ने लिखित शिकायत में बताया कि यूट्यूब वीडियो को लाइक करने के बदले रकम मिलने का झांसा दिया गया। साथ ही आरोपी ने आनलाइन क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने पर 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा होने की जानकारी साझा किया। लालच में आकर करीब 17.5 लाख की ठगी का शिकार हो गया है। 
थानेदार ने बताया कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर शिकायत को गंभीरता से लिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर तत्काल तारबाहर पुलि सने 1039 के माध्यम से ठगी में से 7.5 लाख रुपयों को होल्ड कराया गया।
साथ ही ठगी के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,  66(C) 66(D), 43 आईटी एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है। मनोज नायक ने बताया कि खोजबीन कर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
close