रतनपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब,540 किलो लहान बरामद..अधिकारी ने बताया..अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—आबकारी विभागकी टीम ने कोटा वृत्त के रतनपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर तीन अलग प्रकरण में कुल 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। टीम ने आरोपियों के पास से 540 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया है। पकड़े गए तीन प्रकरणों में एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और दो मामलों में 34(1)(क)(च) 34(2), 59(क) का अपराध दर्ज किया गया है। 
 
               आबकारी उपायुक्त नीतू नोतामी ने बताया कि कलेक्टर डा. सारांश मित्तर के निर्देश पर आबकारी की टीम ने रतनपुर क्षेत्र में धावा बोला। तीन अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इसके अलावा 540 किलोग्राम लहान भी जब्त किया गया है।
 
               आबकारी की छापामार टीम ने वृत्त कोटा के ग्राम गोंदईया में मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई किया है। रतनपुर थाना क्षेत्र के गोंदइया ग्राम टीम ने विवेक साहू के छिकाने से 6 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 180 किलोग्राम महुआ लहान  जब्त किया है।
 
    इसके अलावा गोंदईया ग्राम के आरोपी चमरू साहू के पास से 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 60 किलोग्राम महुआ लहान बरामद हुआ है।  गांव में ही अज्ञात आरोपी से 15 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब शराब के अलावा 300 किलोग्राम महुआ लहान टीम ने अपने कब्जे में लिया।
 
          आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) एवं 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
          
                          कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आनंद वर्मा ,रमेश दुबे एवं सुश्री जया मेहर, आबकारी मुख्य आरक्षक राम सनेही यादव आबकारी आरक्षक राजेश्वर सिंह,शरीफ खान, राजेश पाण्डे एवं संजय गुप्ता का विशेष प्रयास देखने को मिला। 
close