भारी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त..मध्यप्रदेश की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..दोनों को जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-आबकारी टीम ने मध्यप्रदेश की शराब को अवैध परिवहन और बिक्री करते पकड़ा है। उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए पचपेढ़ी में करीब 38 लीटर शराब बरामद किया है। दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
               आबकारी टीम ने मुखबीर की सूचना और कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के गांव डोमगांव में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब को बरामद किया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकाटी टीम ने पचपेढ़ी में अभियान चलाकर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 
 
                           नीतू नोतानी ने बताया कि वृत्त मस्तूरी के थाना पचपेढ़ी अंतर्गत ग्राम डोमगाव में आरोपी गुलाल नवरंगे के कब्जे से 90 नग पाव गोवा व्हिस्की और परमानंद डहरिया के पास से 120 पाव मदिरा को जब्त किया गया है। आबकारी दारोगा आनन्द वर्मा की अगुवाई में की गयी कार्रवाई में दोनो स्थान से कुल 210 नग पाव गोवा विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद हुआ है। पकड़ी गयी शराब मध्यप्रदेश की है।
 
             दोनो ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) ,34 (2),36 और 59 (क)  के तहत अपराध दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों जेल दाखिल कराया गया है। 
 
              कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा  ,आरक्षक  राजेश पांडे ,तुलेश्वर राठौर, गणेश धीरज वाहन का सराहनीय भूमिक रही।
 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close