भू माफियों की बनेगी सूची,बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पहुंचे तहसील कार्यालय,कहा-बनाएंगे संभाग का मॉडल कार्यालय

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर-नगर विधायक शैलेश पांडे आज तहसील पहुंचकर एसडीएम तहसीलदार अतिरिक्त तहसीलदार और स्टाफ से बातचीत की।  कामकाज का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण कार्य को अंजाम भी दिया। तहसील मुआयना के बाद नगर विधायक शैलेश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार और मंत्री महोदय से बातचीत कर जल्द ही अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त नियम बनाने के साथ ठोस कदम उठाएंगे।  शैलेश पांडे ने कहा कि अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर निगम प्रशासन से भी चर्चा करेंगे ।क्योंकि इस पर अंकुश लगाने का काम निगम प्रबंधन का ही है।इस दौरान शैलेश पांडे ने अन्य कई प्रकार की समस्याओं को गिनाया। साथ ही बताया कि एसडीएम से लंबित प्रकरणों को लेकर भी चर्चा हुई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शैलेश पांडे ने कहा कि तहसील निर्माण के लिए शासन से 6 करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं । शासन की मंशा है कि बिलासपुर तहसील संभाग का मॉडल तहसील बने। तहसील में सारी सुविधाएं हो जो आधुनिक जरूरतों को पूरा करती हो। हितग्राहियों को भी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक अन्य सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि बिलासपुर तहसील में कुल 1777 लंबित प्रकरण है। इनमें से 479 प्रकरण समय सीमा के बाहर हो चुके हैं । एसडीएम प्रशासन को सुझाव दिया है कि लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए एक न्यायिक शिविर का आयोजन करें । ताकि लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण हो सके। पांडे ने कहा कि शिविर आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर और मंत्री महोदय से भी बातचीत करेंगे । शैलेश ने कहा कि पत्र-पत्रिकाओं और अन्य माध्यमो से मिली जानकारियों के अनुसार  शहर के आसपास के  क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग की  बाढ़ है। दलाल किसानों को अंधेरे में रखकर जमीन की बिक्री कर रहे हैं । रोकने में प्रशासन को कठिनाइयों का सामना  करना पड़ता है। समस्या सकी कुुुछ तकनीकी वजह भी है। राजस्व मंत्री से मिलकर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।  ताकि अवैध प्लाटिंग और भूमाफियो पर नकेल कसी जा सके।

 उन्होंने कहा कि भू माफिया पटवारी आरआई और तहसीलदार से मिले बिना ही किसान की जमीन को बेच रहे है। चॉइस सेंटर से बी 1 निकाल पंजीयन करवाते हैं। जब तक मामले की जानकारी किसान तक पहुंचती है । जमीन बिक चुकी होती है । इसके चलते तहसील प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

शैलेश पांडे ने जानकारी दी कि हमने आज एसडीएम देवेंद्र पटेल तहसीलदार नारायण गव्हेल और अतिरिक्त तहसीलदार से अलग-अलग चर्चा की है।  सभी से निवेदन किया है की तहसील क्षेत्र कार्यालय क्षेत्र में फालतू घूमने वाले और अवैध प्लाटिंग से जुड़े  भू माफियाओं की पहचान की जाए । इनकी एक सूची तैयार करें । ताकि इनके खिलाफ उचित कदम उठाया जा सके।  उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन और एसडीएम को निर्देश भी दिया है कि आने वाले हितग्राहियों को तहसील में बैठने की बेहतर सुविधा हो । इसके लिए जो भी जरूरत महसूस हो अवगत कराएं। ताकि किसी को तहसील पहुंचने के बाद परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े।

जमकर धक्का-मुक्की और गाली गलौज
निरीक्षण कार्य के बाद जब विधायक तहसील से बाहर निकलने लगे तो उनके साथ चलने वाले दो कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए। दोनों में जमकर कहासुनी हुयी ।कहासुनी गाली तक पहुंच गयी। दोनों नेता एक दूसरे को तहसील के बाहर देख लेने की धमकी देते रहे।दरअसल मामला उस समय सामने आया जब विधायक शैलेश पांडे अतिरिक्त तहसीलदार से मिलकर बाहर निकल रहे थे ।

उसी समय फिरोज और मोती गंगवानी भी दाएं बाएं साथ चल रहे थे। दरवाजे से निकलते समय दोनों के एक साथ विधायक सके साथ बाहर निकलने की कोशिश की ।इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी। इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगी। दोनों नेता एक दूसरे को के तहसील के बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी। इस बीच तहसील के माहौल गरमा गया। और विधायक चुपचाप वहां से निकल गए । यद्यपि माम्न्होंले में विधायक ने ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close