CG-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी,देखे लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

राजनांदगांव।जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में रसायन शास्त्र विषय के लिए निखलेश टेम्बूलकर का चयन किया गया है। इसी तरह जीव विज्ञान विषय में अम्बागढ़ चौकी स्कूल के लिए प्रज्ञा हिरानी, छुईखदान स्कूल के लिए दीपिका ध्रुर्वे, छुरिया स्कूल के लिए मोनिका साहू, मोहला स्कूल के लिए इंदू चंद्रा, डोंगरगांव स्कूल के लिए अशीता यादव, छुरिया स्कूल के लिए शिव कुमार मंडावी, आरती शर्मा व निराली वासनिक, छुईखदान स्कूल के लिए वमिका फिरदास, आचल धु्रर्वे का चयन किया गया हैं।इस प्रकार भौतिक शास्त्र विषय में डोंगरगांव स्कूल के लिए रणविजय देवांगन, मानपुर स्कूल के लिए ज्योति साहू, मोहला स्कूल के लिए चेतना, अम्बागढ़ चौकी स्कूल के लिए राजेश कुमार देवांगन का चयन किया गया है। संस्कृति विषय में गण्डई स्कूल के लिए मनीज दास, डोंगरगढ़ स्कूल के लिए निरंजना ठाकुर, छुरिया स्कूल के लिए रामदयाल, अम्बागढ़ चौकी स्कूल के लिए योदेश्वर कुमार लोधी, मानपुर स्कूल के लिए शिवकुमार साहू, डोंगरगढ़ स्कूल के लिए जय कुमार, छुरिया/अम्बागढ़ चौकी स्कूल के लिए तरून कुमार देवांगन का चयन किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामाजिक विज्ञान विषय में छुरिया स्कूल के लिए किशोर कुमार परघनिया, डोंगरगांव स्कूल के लिए स्मृति महानंद, डोंगरगढ़ स्कूल के लिए पूजा देवी सिन्हा तथा अंग्रेजी विषय में डोंगरगांव स्कूल के लिए श्रृष्टि शर्मा, गण्डई स्कूल के लिए समिता दास, छुईखदान स्कूल के लिए वर्षा सोनी, छुरिया स्कूल के लिए रूपाली बुरानड़े, मोहला स्कूल के लिए पूजा मिश्रा, डोंगरगढ़ स्कूल के लिए श्रृष्टि दीक्षित व उषा मैत्री, अम्बागढ़ चौकी स्कूल के लिए बिना राठौर, चौकी/मोहला स्कूल के लिए अर्जुन साहू व मोनिका वैष्णव, डोंगरगांव स्कूल के लिए शालिनी वैष्णव, श्रद्धा गजभिये, विनिता साहू का चयन किया गया है। वाणिज्य विषय में मोहला स्कूल के लिए पीडी निक्केय, डोंगरगढ़ स्कूल के लिए इशिता चंद्रा, छुरिया स्कूल के लिए ईशा वर्मा, गण्डई स्कूल के लिए जसवीर सिंह, डोंरगगढ़ स्कूल के लिए गुरदीप कौर भाटिया व करिश्मा साहू का चयन किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close