LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्‍ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. उनके साथ मंत्रिपरिषद के सदस्‍य के रूप में कई सांसद शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के लिए इस बार व्‍यापक तैयारी की गई है. पिछली बार सार्क देशों को शपथ ग्रहण में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार बिम्‍सटेक के सदस्‍यों को आमंत्रण भेजा गया है. पिछली बार की तरह इस बार पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शिरकत नहीं कर पाएंगे. कुल मिलाकर इस बार 6500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसमें बिम्‍सटेक के सभी सदस्‍य देशों के अलावा देश के सभी मुख्‍यमंत्रियों, उपमुख्‍यमंत्रियों, सभी सांसदों, बड़े उद्योगपतियों, बॉलीवुड के बड़े कलाकारों आदि को न्‍यौता भेजा गया है. अतिथियों के खान-पान के भी उत्‍तम पबंध किए गए हैं.

सुषमा स्वराज भी समारोह में पहुंची. मंच पर नहीं नीचे बैठी है जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार वो मोदी टीम का हिस्सा नहीं होगी.
https://youtu.be/suqPmschmoY

राहुल गांधी और सोनिया गांधी समारोह में पहुंचे.

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह पहुंचे राष्ट्रपति भवन. थोड़ी देर में नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ.

रामविलास पासवान, नितिन गडकरी, अमित शाह समेत मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नेता मंच पर मौजूद.

वेटरन एक्टर जीतेंद्र दिल्ली पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. यह एक ऐतिहासिक पहल है. मैंने उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं सोचता हूं कि देश के खूबसूरत हाथ में हैं. मैं अपने देशवासियों के लिए बहुत खुश हूं और आज खुद के लिए खुश हूं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close